पौंग बांध समिति के पूर्व प्रधान ने 2 मई तक स्थगित की अनिश्चिकालीन हड़ताल

Edited By prashant sharma, Updated: 27 Mar, 2021 11:44 AM

former head of pong dam committee postponed indefinite strike till may 2

हिमाचल प्रदेश पौंग बांध संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान एवं राजस्थान सरकार की पौंग बांध विस्थापित स्थायी उपसमिति के सदस्य अश्वनी कुमार अवस्थी ने विस्थापितों की विभिन्न मांगों को लेकर 21 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी।

राजा का तालाब (स.ह.) : हिमाचल प्रदेश पौंग बांध संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान एवं राजस्थान सरकार की पौंग बांध विस्थापित स्थायी उपसमिति के सदस्य अश्वनी कुमार अवस्थी ने विस्थापितों की विभिन्न मांगों को लेकर 21 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। उन्होंने यह भूख हड़ताल राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के घड़साना में वहां के सरपंच, हल्का पटवारी सहित स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस प्रशासन व अन्य लोगों की उपस्थिति में आरंभ की थी। भूख हड़ताल के दौरान दुर्भाग्यवश अश्वनी कुमार अवस्थी के पैर व टांग पर अचानक आई चोट व इसके उपचार हेतु उन्होंने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल 2 मई रविवार प्रातः 11 बजे तक स्थगित किए जाने की घोषणा की। घर वापसी पर शुक्रवार को राजा का तालाब में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान अश्वनी कुमार अवस्थी ने राजस्थान सरकार पर उनके बार-बार अनुरोध के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप जड़ा। उन्होंने इस बारे में प्रदेश व राजस्थान सरकार से मामले में तत्काल जांच करने की भी मांग की। वहीं अश्वनी कुमार अवस्थी ने राजस्थान सरकार से उच्चतम न्यायालय व प्रशासन को सौंपे गए आवेदनों पर 13 अप्रैल से पूर्व माने जाने वाले निर्णय क्रियान्वित करने की मांग की तथा जो मुद्दे माने जाने के योग्य नहीं होंगे उन्हें उच्चतम न्यायालय के संज्ञान के बिना न छेडने की अपील की। उन्होंने राजस्थान व प्रदेश सरकार के सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी प्रेषित कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!