मनाली में अब कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदाें काे 24 घंटे मिलेगी मदद, वन मंत्री ने लॉन्च की ये हैल्पलाइन

Edited By Vijay, Updated: 14 Apr, 2020 11:28 PM

forest minister launched helpline

लॉकडाऊन एवं कर्फ्यू के दौरान मनाली में किसी भी तरह की आपात स्थिति या जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब एक हैल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह हैल्पलाइन लॉन्च की।

कुल्लू (ब्यूरो): लॉकडाऊन एवं कर्फ्यू के दौरान मनाली में किसी भी तरह की आपात स्थिति या जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अब एक हैल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह हैल्पलाइन लॉन्च की। फोन नंबर 01161196369 पर उपलब्ध इस हैल्पलाइन पर कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत या तत्काल मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि 24 घंटे काम करने वाली इस हैल्पलाइन के माध्यम से लोग इसका उपयोग पास संबंधी जानकारी, प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने तथा उनके घर तक राशन पहुंचाने के लिए कर सकेंगे।

एनएसएस स्वयंसेवियों के माध्यम से मिलेंगी आवश्यक दवाएं

इसके अलावा नागरिकों को आवश्यक दवाएं इत्यादि एनएसएस स्वयंसेवियों के माध्यम से प्रदान की जा सकेंगी। वन मंत्री ने हैल्पलाइन की पहल के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा, एसडीएम रमन घरसंगी और कांगड़ा वैली एडवैंचर के पदाधिकारी की सराहना की तथा क्षेत्र की जनता से इस हैल्पलाइन का लाभ उठाने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!