नौकरी के लिए विदेश गया चंबा का युवक फंसा, परिजनों ने सुषमा स्वराज से लगाई गुहार

Edited By Ekta, Updated: 07 May, 2019 02:05 PM

foreign job was implicated youth in chamba

चंबा के भट्टियात क्षेत्र का युवक हांगकांग में फंसा हुआ है। सोनू कुमार को एजेंट ने नौकरी का झांसा देकर 9 मार्च को जयपुर से फ्लाइट से हांगकांग भेज दिया लेकिन करीब डेढ़ माह तक उसे वहां कोई नौकरी नहीं दिलवाई गई। वह ऐसे ही भटकता रहा। यही नहीं कुछ दिन से...

चंबा: चंबा के भट्टियात क्षेत्र का युवक हांगकांग में फंसा हुआ है। सोनू कुमार को एजेंट ने नौकरी का झांसा देकर 9 मार्च को जयपुर से फ्लाइट से हांगकांग भेज दिया लेकिन करीब डेढ़ माह तक उसे वहां कोई नौकरी नहीं दिलवाई गई। वह ऐसे ही भटकता रहा। यही नहीं कुछ दिन से सोनू कुमार से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। इसी बीच 4 मई को एक अनजान व्यक्ति ने खबर दी कि सोनू को वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद उसकी पत्नी और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। सोनू कुमार की पत्नी ने सांसद शांता कुमार के जरिए उसके पति को जल्द स्वदेश लाने की गुहार लगाई है। शांता कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है। 

पढ़ें पूरा मामला

बता दें कि पंजाब के मोगा के एजेंट अमरजीत ने भट्टियात की गरनोटा पंचायत के घांघण निवासी सोनू कुमार को हांगकांग के मकाऊ भेजा था। एजेंट के भाई ने सोनू को वहां से उठाया। इसी बीच एजेंट का भाई सोनू से नौकरी के लिए 800 यूएस डॉलर की मांग करने लगा। जब उसने उसे 800 डॉलर दे दिए तो वो व्यक्ति गायब हो गया और उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर उसने मोगा स्थित एजेंट अमरजीत से संपर्क साधा और उसे सारी बात बताई। एजेंट ने उसे नौकरी दिलवाने का वायदा किया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!