सतोवरी मेले में लोक गायक सुनील राणा ने नचाए लोग

Edited By kirti, Updated: 25 Apr, 2019 01:36 PM

folk singer sunil rana has performed dance at the satoway mela

पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज के नड्डी के सतोवरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक सुनील राणा ने बतौर मुख्य कलाकार के रूप में प्रस्तुति देते हुए खूब समां बांधा। गद्दियाली नाटी किंग सुनील राणा ने अपने नए गीतों की लड़ी चंबियाली लोक रंग के...

धर्मशाला : पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज के नड्डी के सतोवरी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक सुनील राणा ने बतौर मुख्य कलाकार के रूप में प्रस्तुति देते हुए खूब समां बांधा। गद्दियाली नाटी किंग सुनील राणा ने अपने नए गीतों की लड़ी चंबियाली लोक रंग के धारा-धारा मरूआ फुले भला फुले हो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा सुनील राणा ने शिव कैलाशों के वासी, धूड़ू नचेया जटां वो खलारी हो, रलियां वो खेरा, ऐठ मछली ते ऊपर जाल हो, जलिए धारा वो कैरिए धूरिएं, मेरा मन रही गैया पांगी हो, चंबे रे चौगाने मिंजरां लगुरी, नकटी-नकटी, कांचा चढैय़ा पुहाड़ा जो सहित लोकगीतों की लड़ी व मैसअप से मौजूद लोगों को खूब नचाया।

नड्डी सतोवरी मेले में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। स्टार नाइट में धर्मशाला के समाजसेवी राकेश चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में सुनील राणा के यूजिक ग्रुप शैफर्ड हारमनी, हाई जेकर यूजिक ग्रुप के साथ भरमौरी सिंगर बहादुर भारद्वाज, बेटी है अनमोल के गायक सोनी पातरा ने भी अपने गीतों से खूब समां बांधा। मेले में दंगल का आयोजन भी किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!