मंडी (ब्यूरो): करसोग उपमंडल के पांगणा गांव में शनिवार आधी रात को आग लगने से 8 कमरों का दोमंजिला स्लेटपोश पुराना मकान जलकर राख हो गया है। घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों, पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब राख हो गया था। इस घटना से करीब 25 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार रात 12 बजे पांगणा के बखोहल निवासी ज्ञान चंद पुत्र गोकुल राम के 8 कमरों वाले दोमंजिला स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई।
घटना का पता चलने पर पीड़ित परिवार के लोगों ने सहायता के लिए स्थानीय लोगों को आवाज लगाकर जगाया। आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन प्रचंड आग के सामने प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। राख हुए मकान के धरातल तल में सब्जी और बार्बर की दुकानें थीं। जो पूरे मकान के साथ राख हो गई हैं। नायब तहसीलदार करसोग रजत कुमार ने बताया कि हलका पटवारी को नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
भाई-बहनों में खेल को लेकर हुआ झगड़ा, 10 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर दी जान
NEXT STORY