NH 21 पर बढ़ रहे हादसों के खिलाफ NHAI पर FIR दर्ज

Edited By Ekta, Updated: 26 Nov, 2018 04:11 PM

fir lodged on nhai against accidents on nh 21

सुंदरनगर के नेशनल हाइवे-21 पर पुंघ से लेकर जडोल और धनोटू से लेकर नौलखा डडौर तक पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार आधे अधूरे फोरलेन के कारण हाइवे पर कई मौतें हो चुकी हैं। जिसके लिए सीधे तौर पर एनएचएआई जिम्मेदार है।...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के नेशनल हाइवे-21 पर पुंघ से लेकर जडोल और धनोटू से लेकर नौलखा डडौर तक पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार आधे अधूरे फोरलेन के कारण हाइवे पर कई मौतें हो चुकी हैं। जिसके लिए सीधे तौर पर एनएचएआई जिम्मेदार है। भले ही अधूरे फोरलेन को लेकर प्रशासन ने रिपोर्ट सरकार को तैयार करके प्रेषित भी कर दी है। जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि अधूरे फोरलेन का सफर खतरे से बाहर नहीं है। वहीं दूसरी ओर हाइवे पर जगह-जगह सड़क धंसने से पड़े हुए जानलेवा गड्डों और बढ़ रही हादसों की घटनाओं को लेकर सुंदरनगर निवासी मुकेश कुमार ने एनएचएआई प्रबंधन पर सुंदरनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी है। 
PunjabKesari

उन्होंने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि एनएच 21 पर काफी समय से सड़क धंसने के कारण रैंप जैसे बने होने से आम आदमी गाड़ी चलाते हुए धोखा खा जाता है। उन्होंने कहा कि इससे हादसा होने की बड़ी संभावना बनी रहती है और संबंधित विभाग द्वारा लापरवाही बरतने से आम जनता का जीवन जोखिम में रहता है। मुकेश ने इस मार्ग पर कई सड़क हादसे होने पर एनएचएआई के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पत्र के आधार पर एनएचएआई प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!