वित्त विभाग ने दी मंजूरी, शिक्षकों के 4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2018 09:12 PM

finance department approved recruited more than 4 thousand posts of teacher

वित्त विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के 4,000 से अधिक खाली पद भरने को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब विभाग जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत जे.बी.टी. के 600, टी.जी.टी. के 1100 और सी. एंड वी. के 3000 पद भरे जाएंगे।

शिमला: वित्त विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के 4,000 से अधिक खाली पद भरने को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब विभाग जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके तहत जे.बी.टी. के 600, टी.जी.टी. के 1100 और सी. एंड वी. के 3000 पद भरे जाएंगे। ये पद 50 प्रतिशत बैचवाइज और 50 प्रतिशत कमीशन से भरे जाएंगे। हाल ही में विभाग ने सरकार से शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मंजूरी मांगी थी। वीरवार को वित्त विभाग ने मामले पर मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि विभाग ने दिसम्बर माह तक स्कूलों में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मौजूदा समय में शिक्षकों के 1,500 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रि या जारी है। इसके तहत जे.बी.टी. व टी.जी.टी. के खाली पद भरे जा रहे हैं।

कोर्ट के निर्देशों के बाद भरे जा रहे हैं हजारों पद
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पद भर रही है। सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग में अभी भी शिक्षकों के लगभग 10,000 पद खाली चल रहे हैं। इनमें सबसे अधिक सी. एंड वी. शिक्षक हैं। इन शिक्षकों के 5,500 से अधिक पद खाली हैं। इसके अलावा टी.जी.टी. शिक्षकों के भी 1,500 से अधिक पद खाली चल रहे हैं। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!