भीषण आग का ताडंव, प्रवासियों के 6 आशियाने जलकर राख

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2018 12:55 AM

fierce fire in slum six house change into ashes

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू में हुए अग्रिकांड में प्रवासियों की 6 झुग्गियां जलकर राख हो गईं जिससे प्रवासियों को लगभग 30 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।

टाहलीवाल: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू में हुए अग्रिकांड में प्रवासियों की 6 झुग्गियां जलकर राख हो गईं जिससे प्रवासियों को लगभग 30 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है। बाथू में क्रशरों के पास अस्थायी तौर पर झुग्गियों में रहने वाले रामशीश, भीम, रामकिरपाल, विक्रम, विडोरी व गुडू सभी निवासी जिला बेगूसराय बिहार की झोंपडिय़ां आग लगने से राख हो गईं। प्रवासी कामगारों ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने मेहनत करके झुग्गियां बनाई थीं। वे तीन सप्ताह पहले ही गेहंू की कटाई का काम करने के लिए आए हैं। इस घटना में उनका घरेलू सामान भी आग की चपेट में आने से स्वाह हो गया है।


आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता
आग कैसे लगी ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। रविवार दोपहर लगभग 3 बजे बाथू में प्रवासियों की झुग्गियो में अचानक आग लग गई जिस पर दमकल विभाग को सूचना मिलने पर टाहलीवाल दमकल प्रभारी जय पाल ठाकुर, मुकेश कुमार, सुभाष चंद व रशपाल सिंह ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। फायर चौकी टाहलीवाल के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए साथ लगती 10 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!