ऊना के किसानों ने बनाई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, केंद्र सरकार के कृषि बिल का किया समर्थन

Edited By Vijay, Updated: 04 Nov, 2020 04:35 PM

farmers of una formed private limited company

भले ही देश के विभिन्न राज्यों में कृषि विधेयक का विरोध हो रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के किसानों ने इस विधेयक का स्वागत किया है और प्रगति की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

ऊना (अमित): भले ही देश के विभिन्न राज्यों में कृषि विधेयक का विरोध हो रहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के किसानों ने इस विधेयक का स्वागत किया है और प्रगति की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। जिला ऊना के पंजावर मत्स्य पालन के व्यवसाय से जुड़े 2 किसान भाइयों ने कृषि कारोबार से जुड़ी अपनी एग्रो ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर नाम की कंपनी को कंपनी एक्ट की धारा 1956 के अंर्तगत रजिस्टर करवाया है।
PunjabKesari, Fish Farm Image

यह कम्पनी भारत सरकार के पायलट प्रोजैक्ट के रूप में रजिस्टर हुई है। 10 लोगों के शेयर से इस कम्पनी की शुरूआत हुई है और यह कम्पनी जिला ऊना के हर गांव में किसान सहायता समूह बनाकर छोटे किसानों को जोड़ेगी। किसान सहायता समूह में छोटे-बड़े सभी किसान जुड़ सकते हैं। इन सहायता समूह में से 2 सदस्य एग्जक्यूटिव बॉडी के मैम्बर होंगे जोकि बोर्ड ऑफ डायरैक्टर का चयन करेंगे। इस कम्पनी में 5 से 15 तक डायरैक्टर बनाने का प्रस्ताव है।
PunjabKesari, Farm Image

अनिल और अखिल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया कृषि विधेयक किसानों की तकदीर बदलने वाला फैसला है। पहले किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मंडी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक पास कर किसानों को अपना माल कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया है। इतना ही नहीं, किसान अपनी कंपनी बनाकर भी अपने उत्पादों का विपणन कर सकते हैं। विधेयक के इस मद का लाभ किसानों को मिले यह हमारा प्रयास रहेगा। इसी के तहत हमने एग्रो ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पंजीकृत करवाई है। हमारी कोशिश है कि जिला के सभी किसान इस कम्पनी में जुड़ें और बड़ी-बड़ी कम्पनियों से मुकाबला करें। इसमें भारत सरकार भी हमारा सहयोग कर रही है।

वहीं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी विवेक शर्मा का कहना है कि पायलट प्रोजैक्ट के रूप में पहली कम्पनी जिला ऊना के किसानों ने रजिस्टर करवाई है, जिसके तहत अब किसानों के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। इस कंपनी के पंजीकृत होने का फायदा न केवल मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को होगा बल्कि परंपरागत खेती से जुड़े किसान भी इस कंपनी से जुड़कर लाभ कमा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!