क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कार सेवा संस्था के सहायता कक्ष में मिलेगी सैनिटाइजर चेंबर की सुविधा

Edited By prashant sharma, Updated: 03 May, 2021 05:55 PM

facility of sanitizer chamber will be provided in support room

कार सेवा दल बीते कई वर्षों से जिला में दीन दुखियों की सेवा कर रहा है और साथ ही कार सेवा दल द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 124 में भी मरीजों व उनके तीमारदारों को अपनी सेवाएं दे रहा है।

कुल्लू (संजीव जैन) : कार सेवा दल बीते कई वर्षों से जिला में दीन दुखियों की सेवा कर रहा है और साथ ही कार सेवा दल द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 124 में भी मरीजों व उनके तीमारदारों को अपनी सेवाएं दे रहा है। डीके इलेक्ट्रॉनिकस की एमडी सविता सूद भी सेवा कार्यो में हमेशा आगे रहती है। सविता सूद एक ओर जहां बेसहारा गौवंश को घास की सेवा देती है और जरूरतमंद  के लिए भी हमेशा मदद करती है। कारसेवा संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर सविता सूद ने कारसेवा को सैनिटाइजर चैंबर दिया ताकि सरकारी अस्पताल में कारसेवा के हेल्पडेस्क में कोरोना वॉरियर्स, मरीजों व उनके तीमारदारों को इसका लाभ मिलें। जबसे कोरोना काल शुरू हुआ है तभी से संस्था द्वारा कमरा नंबर 124 के बाहर हैंड सैनिटाइजर की सुविधा दी जा रही है।

अब इस सैनिटाइजेशन चेंबर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में आने वाले लोगों के मोबाइल, रिमोट, लैपटॉप, पावर बैंक, सब्जियां, फल, दूध से बने उत्पाद, बच्चों के खिलौने, कंबल, चादर, रुमाल व अन्य सामान को भी सैनिटाइज कर सकते हैं। इससे जहां कोरोना वॉरियर्स मरीजों और उनके तीमारदारों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा वही आमजन भी इस सेवा को कारसेवा दल के हेल्पडेस्क पर आकर लाभ उठा सकते हैं। डीके इलेक्ट्रॉनिक्स की एमडी सविता सूद ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से कारसेवा के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख रही है और इसी को देखते हुए उन्होंने कारसेवादल को सैनिटाइजेशन चेंबर दिया है। ताकि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्थापित कारसेवा के हेल्पडेस्क में कोरोना वायरस वारियर्स मरीज और उनके तीमारदार तीमारदार लाभ उठा पाये। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह डीके इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से हर महीने सहयोग देती रहेगी। इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह, विजेंद्र सूद,  अनंत सूद, शैली परमार, सतविंदर सिंह अजय ठाकुर मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!