टूरिस्ट सीजन में सरपट दौड़ रही Express Train, 5 घंटे के सफर ने अपनी ओर खींचे यात्री

Edited By Ekta, Updated: 12 Jun, 2019 11:25 AM

express trains running gallop in the tourist season

टूरिस्ट सीजन में कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर एक्सप्रैस ट्रेन सरपट दौड़ रही है। पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला तक 141 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 5 माह पहले आरंभ की गई यह द्रुतगामी ट्रेन यात्रियों को खूब भा रही है। रेलवे के अनुसार एक्सप्रैस ट्रेन की 160 सीटों में...

धर्मशाला (सौरभ): टूरिस्ट सीजन में कांगड़ा घाटी रेलमार्ग पर एक्सप्रैस ट्रेन सरपट दौड़ रही है। पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला तक 141 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 5 माह पहले आरंभ की गई यह द्रुतगामी ट्रेन यात्रियों को खूब भा रही है। रेलवे के अनुसार एक्सप्रैस ट्रेन की 160 सीटों में रोजाना 75 से 80 फीसदी ऑक्यूपैंसी फुल चल रही है। 5 घंटे 10 मिनट में बैजनाथ से पठानकोट का सफर तय करने वाली एक्सप्रैस ट्रेन का किराया सामान्य से कुछ अधिक है लेकिन आरामदायक और कम समय में पूरा होने वाला सफर यात्रियों को अपनी ओर खींच रहा है। एक्सप्रैस ट्रेन में 2 सामान्य श्रेणी की बोगियां, एक चेयर कार और एक डी-वन बोगी शामिल हैं। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग को भी खासा रिस्पांस मिल रहा है। 
PunjabKesari

टूरिस्ट सीजन में छुट्टियां मनाने कांगड़ा घाटी की ओर आते कई पर्यटक एक्सप्रैस ट्रेन में सफर को तरजीह दे रहे हैं। पठानकोट से बैजनाथ तक के सफर में एक्सप्रैस ट्रेन कांगड़ा घाटी रेलमार्ग के मुख्य 4 स्टेशनों ज्वालामुखी रोड (रानीताल), कांगड़ा, पालमपुर और नगरोटा बगवां में ही रुकती है। एक्सप्रैस ट्रेन के डिब्बों को कांगड़ा के दर्शनीय पर्यटन व धार्मिक स्थलों के चित्रों से सजाया गया है और ए.सी. बसों की तर्ज पर इसकी आरामदायक सीटें भी आम लोगों के साथ पर्यटकों को सफर का अलग ही आनंद दे रही हैं। एक्सप्रैस ट्रेन का शुभारंभ इस साल 6 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था लेकिन भूस्खलन के चलते 2 माह ट्रैक बंद होने के बाद यह ट्रेन मई महीने के अंत से नियमित चलना शुरू हुई है।

एक्सप्रैस ट्रेन की यह है समयसारिणी

एक्सप्रैस ट्रेन संख्या 52475 पठानकोट जंक्शन से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चलकर ज्वालामुखी रोड स्टेशन पर दोपहर 11.58 बजे, कांगड़ा में 12.31 बजे, नगरोटा बगवां में दोपहर 1.03 बजे, पालमपुर में 1.40 बजे और दोपहर बाद 2.25 बजे बैजनाथ-पपरोला स्टेशन पहुंचती है जबकि बैजनाथ-पपरोला स्टेशन से एक्सप्रैस ट्रेन संख्या 52476 दोपहर बाद 4.30 बजे चलकर पालमपुर में 4.59 बजे, नगरोटा बगवां में 5.36 बजे, कांगड़ा में शाम 6.06 बजे, ज्वालामुखी रोड में 6.33 बजे और पठानकोट जंक्शन में रात 9.35 बजे पहुंचती है।

लुभा रहे कम समय व किराया

एक्सप्रैस की चेयरकार का पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला का किराया 260 रुपए, सामान्य श्रेणी का किराया 60 रुपए व आरक्षित सीटों वाली डी-वन बोगी का किराया 75 रुपए है, वहीं बस में यही किराया करीब 250 रुपए है जबकि ए.सी. वोल्वो बसों में किराया 500 रुपए से अधिक बैठता है। यानी एक्सप्रैस ट्रेन के सामान्य श्रेणी के किराए व सामान्य बस किराए में करीब 190 रुपए का अंतर है। सामान्य रेलगाड़ी पठानकोट तक सफर में साढ़े 7 से 8 घंटे लेती है जबकि एक्सप्रैस ट्रेन में यह सफर 2 से अढ़ाई घंटे कम हो जाता है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!