138 परीक्षा केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं, HPU ने जारी की सूची

Edited By Ekta, Updated: 17 Jan, 2019 10:25 AM

exam will be held at 138 examination centers

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने मार्च माह में शुरू होने वाली स्नातक स्तर की वार्षिक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित कुल 138 परीक्षा...

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने मार्च माह में शुरू होने वाली स्नातक स्तर की वार्षिक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित कुल 138 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए बिलासपुर में बिलासपुर कालेज, स्वामी विवेकानंद कालेज घुमारवीं, झंडूता कॉलेज, जुखाला कालेज, आर.आर.जी.एस.डी. कालेज श्रीनयना देवी जी, राजकीय कालेज श्रीनयना देवी जी, जिला चम्बा में डी.ए.वी. कालेज बनीखेत, भरमौर कालेज, चम्बा कालेज, चुवाड़ी कालेज, पांगी एट किल्लर, सलूणी कालेज, तीसा कालेज, सिहुंता कालेज, लीलह कोठी कालेज, राजकीय डिग्री कालेज भलेई, तेलका में केंद्र स्थापित किया है। जिला हमीरपुर में बड़सर कालेज, दीन दयाल उपाध्याय डिग्री कालेज मैहरे (बड़सर), भोरंज कालेज, बी.बी.एन. कालेज चकमोह, गौतम गर्ल्स कालेज हमीरपुर, हमीरपुर कालेज, सिद्धार्थ राजकीय कालेज नादौन, धनेटा, सुजानपुर टीहरा और राजकीय कालेज धनेटा में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

किन्नौर में रिकांगपिओ कालेज, जबकि जिला कुल्लू में आनी (हरिपुर) कालेज, बंजार कालेज, गाड़ागुशैन कालेज, जवाहर लाल नेहरू राजकीय कालेज हरिपुर (मनाली), कुल्लू कालेज, सैंज कालेज, निरमंड कालेज, जिला लाहौल-स्पीति में कुकुमसेरी कालेज, जिला मंडी में बासा कालेज (गोहर), बलद्वाड़ा कालेज, द्रंग कालेज, धर्मपुर कालेज आर.जी.एम. जोगिंद्रनगर कालेज, करसोग कालेज, लडभड़ोल कालेज, वल्लभ राजकीय कालेज मंडी, निहरी कालेज, पनारसा कालेज, रिवालसर कालेज, संघोल कालेज, सराज कालेज (लंबाथाच), सरकाघाट कालेज, एम.एल.एस.एम. कालेज सुंदरनगर, राजकीय कालेज कोटली और राजकीय डिग्री कालेज देहर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जिला सोलन में अर्की कालेज, धर्मपुर कालेज, दिग्गल कालेज, नालागढ़ कालेज, बरोटीवाला कालेज, सोलन कालेज, जी.जी.डी.एस.डी. कालेज सुबाथू, कंडाघाट कालेज, राजकीय डिग्री कालेज जयनगर, दाड़लाघाट, राजकीय डिग्री कालेज रामशहर, जिला ऊना में एम.पी. राजकीय कालेज अम्ब, चिंतपूर्णी, बंगाणा कालेज, चौकीमन्यार कालेज, राजकीय कालेज बीटन, एस.वी.एस.डी. कालेज भटोली, दौलतपुर चौक कालेज लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द, खड्ड कालेज, ऊना कालेज व हरोली कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला सिरमौर में हरिपुरधार कालेज, नाहन कालेज, भगवान परशुराम डिग्री कालेज खडल, गुरु गोबिंद सिंह मैमोरियल कालेज पांवटा साहिब, बी.के.डी. डिग्री कालेज फॉर वूमैन पांवटा साहिब, भराली कालेज, राजगढ़ कालेज, संगड़ाह कालेज, सराहन कालेज, शिलाई कालेज व कफोटा कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

कांगड़ा में ये होंगे परीक्षा केंद्र

कांगड़ा में पंडित संत राम राजकीय कालेज बैजनाथ, बड़ोह, कालेज देहरी, ढलियारा कालेज, डाडासीबा कालेज, कोटला बेहड़ कालेज, धर्मशाला कालेज, लंज कालेज, शाहपुर कालेज, हरिपुर कालेज, इंदौरा, कंवर दुर्गा चंद कालेज मैमोरियल राजकीय कालेज जयसिंहपुर, ज्वालाजी कालेज, डी.ए.वी. कालेज कांगड़ा, खुंडियां कालेज, एफ.डी. डिग्री कालेज मंडमियानी, नगरोटा बगवां कालेज, तकीपुर कालेज, नगरोटा सूरियां कालेज, नौरा कालेज, राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर, एस.सी.वी.बी. राजकीय कालेज पालमपुर, के.एल.बी. डी.ए.वी. कालेज पालमपुर, जी.जी.डी.एस.डी. कालेज राजपुर (पालमपुर), एस.वी.एन.जी. राजकीय कालेज शिवनगर, डी.डी.एम.पी. कालेज सुगभटोली, थुरल कालेज, रे कालेज, रक्कड़ कालेज, देहरा कालेज, राजकीय डिग्री कालेज मटौर, राजकीय डिग्री कालेज मुल्थान, मजींह कालेज और ज्वाली कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

शिमला के परीक्षा केंद्र

शिमला में सैंट बीड्स कालेज, सैंटर फॉर ईवनिंग स्टडीज, सैंटर संजौली कालेज, चायल कोटी कालेज, आर.के.एम.वी., कोटशेरा कालेज, डी.ए.वी. कालेज कोटखाई, कुमारसैन कालेज, ननखड़ी कालेज, नेरवा , रामपुर बुशहर कालेज, सरस्वती नगर कालेज, सीमा कालेज, सुन्नी कालेज, ठियोग कालेज, धामी कालेज, टिक्कर कालेज और चौपाल कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!