इंस्पैक्टर लीगल मैट्रोलॉजी के 4 पदों के लिए 1329 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Edited By Ekta, Updated: 17 Jul, 2019 11:11 AM

exam for 1329 candidates for 4 posts of inspector legal metrology

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा पोस्ट कोड-682 इंस्पैक्टर लीगल मैट्रोलॉजी के 4 पदों को भरने के लिए 1329 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। 21 जुलाई को शाम के सत्र में दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के हमीरपुर व...

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा पोस्ट कोड-682 इंस्पैक्टर लीगल मैट्रोलॉजी के 4 पदों को भरने के लिए 1329 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। 21 जुलाई को शाम के सत्र में दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के हमीरपुर व शिमला में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में रोल नंबर 682000001 से लेकर 682000700 तक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में रोल नंबर 682000701 से लेकर 682000860 तक तथा डिग्री कॉलेज संजौली में रोल नंबर 682000921 से लेकर 682001389 तक के लिए परीक्षा केंद्र आाबंटित किए गए हैं। भरे जाने वाले 4 पदों में से सामान्य (अनारक्षित) के 2, ओ.बी.सी. व एस.सी. वर्ग के लिए 1-1 पद रखा गया है। डा. जितेंद्र कंवर, सचिव हि.प्र. कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बताया कि इन पदों की लिखित परीक्षा के लिए शिमला व हमीरपुर में 3 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1329 अभ्यर्थी भाग लेंगे।



 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!