एयरपोर्ट में नौकरी की चाह में पूर्व सैनिक ठगी का शिकार

Edited By prashant sharma, Updated: 11 Feb, 2021 10:19 AM

ex servicemen cheating in the desire of job in the airport

गग्गल एयरपोर्ट पर नौकरी देने के नाम पर पिछले लंबे समय से शिकार हो रहे बेरोजगारों में आज एक भूतपूर्व सैनिक ठगी का शिकार हो गया। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि

गग्गल (अनजान) : गग्गल एयरपोर्ट पर नौकरी देने के नाम पर पिछले लंबे समय से शिकार हो रहे बेरोजगारों में आज एक भूतपूर्व सैनिक ठगी का शिकार हो गया। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि आज सुबह जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां गांव का सेना से 8 महीने पहले सेवानिवृत्त हवलदार सुरेश कुमार जो एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पद के लिए नौकरी का फर्जी ऑनलाइन नियुक्ति पत्र लेकर उनके पास आया ठगी का शिकार हो गया है। आर्मी के सेवानिवृत्त सुरेश कुमार ने बताया कि ठगों ने उसे जाल में फंसा कर ऑनलाइन महाराष्ट्र बैंक का खाता देकर 2000 रुपए खाते में डलवाए तथा आज सुबह फिर उन्होंने सिक्योरिटी की नौकरी पक्की तथा ज्वाइन करने के लिए उन्होंने सुरेश कुमार से 21000 हजार रुपए ओर खाते में डालने के लिए कहा जिस पर सुरेश कुमार को शक हुआ और उसने तुरंत गग्गल एयरपोर्ट पर दस्तक दी।

वहीं एयरपोर्ट में इस बारे में एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा से बातचीत की। जिस पर गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि आप ठगी का शिकार हो गए हैं क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई भी नौकरी का प्रावधान नहीं है। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से गग्गल एयरपोर्ट पर नौकरियों के नाम कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। निदेशक ने एक बार फिर युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि नौकरी के चक्कर में किसी के बहकावे में न आए तथा नौकरी के बारे जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करें। निदेशक ने कहा कि इससे पहले भी कई बेरोजगार एयरपोर्ट के नाम पर नौकरी पाने के लिए इन ठगों का शिकार हो चुके हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!