पैदल तो दूर इस गांव से वाहन पर भी जाने से कतराते हैं चालक, पढ़िए क्या है वजह

Edited By Simpy Khanna, Updated: 28 Dec, 2019 12:35 PM

even on foot the drivers are deterred

मनाली विधानसभा क्षेत्र के ढोबी गांव शियाह सड़क की हालत काफी दयनीय है। मंडलगढ़ में पड़ी यह एकमात्र सड़क जो पैराग्लाइडिंग के लिए भी यहां से पर्यटकों की आवाजाही रहती है सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल में इस सड़क की दयनीय स्थिति को बताया जा रहा है...

कुल्लू (दिलीप): मनाली विधानसभा क्षेत्र के ढोबी गांव शियाह सड़क की हालत काफी दयनीय है। मंडलगढ़ में पड़ी यह एकमात्र सड़क जो पैराग्लाइडिंग के लिए भी यहां से पर्यटकों की आवाजाही रहती है सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल में इस सड़क की दयनीय स्थिति को बताया जा रहा है कि इस सड़क के विषय को लेकर स्थानीय विधायक वन परिवहन एवं युवा सेवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से इस विषय को लेकर मिले भी लेकिन अफसोस अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ।
PunjabKesari

इस वीडियो के माध्यम से यह बताया गया कि ना तो यह बारिश का पानी है और ना ही नल का बल्कि इसके साथ ऊपर गांव के लोगों के बाथरूम, टॉयलेट और सरकारी टॉयलेट का सारा पानी सड़क में बह रहा है जिससे काफी बदबू आ रही है। ऐसे में लोगों का आना-जाना व पर्यटकों का यहां से गुजरना नाक में दम कर दिया है। जब कोई गाड़ी यहां से गुजरती है तो गंदा पानी के छींटे लोगों के घरों की छतों और घर के बाहर रखे पशुओं के ऊपर पड़ते है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यहां तो पैदल चलने की बात तो दूर है लेकिन लोग वाहनों में चलना भी कतरा रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ी बीमारी होने का खतरा भी हो रहा है। उन्होंने साफ तौर पर नेता से कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त किया जाए अन्यथा उसका अंजाम खुद वे आने वाले चुनावों में देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!