शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार तीसरे और अंतिम चरण के चुनावों में 1137 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो गया है। मतदान को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह है। अधिक उम्र और कड़कड़ाती ठंड भी बुजुर्गों को मतदान करने से नहीं रोक पाई है। कुछ बुजुर्ग सुबह पांच बजे ही मतदान केंद्र के बाहर पहुंच गए थे और मतदान करने का इंतजार कर रहे थे।

ग्राम पंचायत बनगैन के शतायु बख़्शी राम मतदान करने जाते हुए।

90 से अधिक उम्र के गोरखराम भी मतदान करने के लिए खंजन के मतदान केंद्र पर पहुंचे।

शास्त्री देवी वार्ड 3 खटियाड ब्लॉक फतेहपुर मतदान के लिए पहुंची।

ग्राम पंचायत कांडो च्योग में 105 साल के बुजुर्ग पांवटा साहिब अपना वोट डालने जाते हुए।

सिरमौर में भी एक बुजुर्ग महिला मतदान करने के लिए पहुंची।
हिमाचल में अंतिम चरण का चुनाव संपन्न, 1137 पंचायतों में रिकॉर्ड तोड़ 81.10 प्रतिशत वोटिंग
NEXT STORY