स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारी व दिहाड़ीदारों को मिल सकती है बड़ी सौगात, पढ़ें खबर

Edited By Vijay, Updated: 14 Aug, 2018 09:26 PM

employee day labourer can gets big gift on independence day

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इंदौरा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान कर्मचारी व दिहाड़ीदारों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। कर्मचारियों को 3 फीसदी डी.ए. और दिहाड़ीदारों को 210 रुपए से 225 रुपए दिहाड़ी वृद्धि की उम्मीद है।

शिमला: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इंदौरा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान कर्मचारी व दिहाड़ीदारों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। कर्मचारियों को 3 फीसदी डी.ए. और दिहाड़ीदारों को 210 रुपए से 225 रुपए दिहाड़ी वृद्धि की उम्मीद है। इसी तरह अनुबंध की सीमा को 2 साल करने, आऊटसोर्स कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने और कर्मचारियों ने पुरानी पैंशन बहाली की मांग की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वतंत्रता दिवस पर पहला कार्यक्रम होगा, जिनसे लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्यमंत्री के साथ इंदौरा के समारोह में उपस्थित रहेंगे।

कौन-कहां फराएगा तिरंगा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव ङ्क्षबदल जिला शिमला में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ऊना, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज नाहन, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा रिकांगपिओ, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर, कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा केलांग (लाहौल-स्पीति), ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर चम्बा, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर मंडी, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सोलन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल बिलासपुर में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज चम्बा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है, जिसका श्रेय प्रदेश के मेहनतकश और ईमानदार लोगों को जाता है। आचार्य देवव्रत तथा जयराम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि लोगों के सहयोग एवं प्रदेश सरकार के सतत् प्रयासों से राज्य आने वाले वर्षों में प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!