विद्युत विभाग ने थमाया 1.30 लाख का बिल, उपभोक्ता के पैरों तले खिसकी जमीन

Edited By Vijay, Updated: 22 Dec, 2019 02:28 PM

electricity department hands over bill of 1 30 lakh to consumer

विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड के प्रीतम सिंह चंदेल के उस समय होश उड़ गए जब विद्युत विभाग झंडूता के सौजन्य से उपभोक्ता को मात्र 40 यूनिट का 1,30,386 रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया। उपभोक्ता ने बताया कि जिस मकान में यह मीटर लगा है उसमें बिजली...

बरठीं (ब्यूरो): विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड के प्रीतम सिंह चंदेल के उस समय होश उड़ गए जब विद्युत विभाग झंडूता के सौजन्य से उपभोक्ता को मात्र 40 यूनिट का 1,30,386 रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया। उपभोक्ता ने बताया कि जिस मकान में यह मीटर लगा है उसमें बिजली की खपत भी नहीं है वह मकान अक्सर बंद रहता है लेकिन विभाग द्वारा जब तना भारी-भरकम राशि का बिल दिया गया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।

बिल की देय तिथि 21 दिसम्बर दर्शायी गई है। उसने बताया कि इससे पहले उसका बिल 207 रुपए का था। प्रीतम चंदेल ने बताया कि यह बिल उसकी आईडी नंबर 138386 में दिया गया है। बिल में पुरानी रीडिंग 2581 और नई रीडिंग 2621 दर्शायी गई है। उसने इस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन वह बिल को सही करने में आनाकानी कर रहे हैं, जिस पर इसकी शिकायत 1100 नम्बर पर मुख्यमंत्री को कर दी गई है। उधर, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एसआर सहगल ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है उक्त उपभोक्ता को सही यूनिट का सही बिल दिया जाएगा। यह सारा प्रकरण गलती से हुआ है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!