चुनाव आचार संहिता के दौरान पकड़ी गई 10 करोड़ 2 लाख की अवैध शराब, ड्रग्स और कैश

Edited By Ekta, Updated: 03 May, 2019 04:16 PM

election code of conduct

हिमाचल प्रदेश में कुल 55 नामांकन पत्र दाखिल हुए जिनमें से 9 रद्द हुए और एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापिस लिया गया जबकि 45 नामांकन सही पाए गए है। जिनमें सबसे ज्यादा मंडी लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। हिमाचल प्रदेश में कुल...

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में कुल 55 नामांकन पत्र दाखिल हुए जिनमें से 9 रद्द हुए और एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापिस लिया गया जबकि 45 नामांकन सही पाए गए है। जिनमें सबसे ज्यादा मंडी लोकसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। हिमाचल प्रदेश में कुल मिलाकर 53, 30, 154 मतदाता है। जिसमें 26,57,464 पुरुष मतदाता, 26,04,615 महिला मतदाता, 47 तृतीय लिंग मतदाता, कुल 52,62,126 मतदाता है। इसके अलावा सेवा अहर्ता 66,647 पुरुष मतदाता व 1381 महिला मतदाता है कांगड़ा लोकसभा में 14,27,338, मंडी में 12,81,462, हमीरपुर में 13,62,269 व शिमला में 12,59,085 लाख मतदाता है। 

हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता के दौरान अब तक लगभग 10 करोड़ 2 लाख रुपए का अवैध शराब, ड्रग और पैसा पकड़ा गया है। जिसमें 8.51 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी गई है। हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिवेश कुमार ने शिमला मेंं पत्रकार वार्ता में बताया कि आयोग के पास 336 शिकायतें पहुंची। जिनमें से 240 की रिपोर्ट का निपटारा हो चुका है। 33 शिकायतें राजनीतिक दलों से, 263 आम जनता से और 29 शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से मिली। जबकि सोशल मीडिया से 7 शिकायत मिली है। हिमाचल में दिव्यांगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों व व्हीलचेयर का भी प्रबंध किया गया है।

हिमाचल में 1,52,390 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 82,500 पुरुष व 69,880 महिला मतदाता है व 10 तृतीय लिंग मतदाता है। जबकि 30 वर्ष से कम 13,34,823 मतदाता है। हिमाचल में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक करवाने के लिए 207 फ्लाइंग सकाड्स, 207 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स, 77 असिस्टेंट ऑब्सर्वेर्स, 134 वीडियो सर्विलांस टीम, 70 वीडियो वीविंग टीम्स व 72 एकाउंटिंग टीम्स गठित की गई है। प्रदेश में कुल 7723 मतदान केन्द्र है जिनमें से 373 अति संवेदनशील व 946 संवेदनशील केन्द्र हैं। इसके अलावा 7 सहायक मतदान केन्द्र है। मतदान संचालन के लिए 7730 पीठासीन अधिकारी व 23,190 मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!