मंडलेई गांव में बुजुर्ग ने केबल तार से फंदा लगाकर दे दी जान

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 20 Jul, 2022 03:53 PM

elderly hanged himself with a cable wire in mandlei village

जिले के तेलका क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेरी के मंडलेई गांव में एक वृद्ध व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। व्यक्ति की पहचान माधो राम (62) पुत्र अरबी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माधो राम भांदल पंचायत के द्रभेरण गांव का...

तेलका (इरशाद): जिले के तेलका क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेरी के मंडलेई गांव में एक वृद्ध व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। व्यक्ति की पहचान माधो राम (62) पुत्र अरबी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माधो राम भांदल पंचायत के द्रभेरण गांव का निवासी था और पिछले कुछ दिनों से वो मंडलेई में अपने बेटे के घर रहने को आया था। मंगलवार को हरि सिंह काम से घर लौटा तो उसने अपने पिता को फंदे से लटका हुआ पाया। उसने केबल तार से फंदा लगा लिया था। यह देख हरि के पैरों तले जमीन खिसक गई। हरि सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस चौकी तेलका के प्रभारी अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और परिजनों के ब्यान दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज चम्बा लाया गया। हरि सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले सात दिनों से द्रभेरण गांव का एक व्यक्ति लगातार उसको फोन कर धमका रहा था, जिससे हतोत्साहित होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर कथित आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सलूणी मयंक चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे ने एक व्यक्ति पर फोन कर उसके पिता को धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!