हौसले को सलाम, 103 वर्षीय तुले राम व 102 वर्षीय देहलु देवी ने डाला वोट

Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2021 04:19 PM

elderly cast the vote in kullu

शतक की दहलीज को सहज रूप से पार कर चुके कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम तथा बबेली वार्ड में 102 बसंत देख चुकी देहलु देवी जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो हर कोई इनके हौसले को सलाम करता दिखाई दिया।

कुल्लू (ब्यूरो): शतक की दहलीज को सहज रूप से पार कर चुके कुल्लू जिला की गाहर पंचायत के 103 वर्षीय तुले राम तथा बबेली वार्ड में 102 बसंत देख चुकी देहलु देवी जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो हर कोई इनके हौसले को सलाम करता दिखाई दिया। दोनों मतदान केंद्रों में लोग कतार छोड़कर उम्रदराज तुले राम और दहेलू देवी का स्वागत करते हुए एक टक इन्हें निहारते हुए मानो कह रहे हैं काश हम भी अपनी 5 पीढिय़ों को एक साथ देख सकें। तुले राम ने कहा कि उनकी तो तमन्ना थी कि बूथ पर सबसे पहले पहुंच जाऊं। उन्हें खुशी है कि वह अपने गांव की पंचायत चुनने में आज भी सक्षम हैं और गांव के विकास को लेकर संवेदनशील भी।

वहीं देहलू देवी पंचायती राज संस्थानों में आज के दौर में महिलाओं की भूमिका को देखकर विस्मित अवश्य हो जाती हैं। उनका कहना है कि पहले महिलाओं पर अनेकों पाबंदियां थीं लेकिन आज पूरी आजादी है। उन्होंने कहा कि मैंने पुराना वो दौर भी देखा है और अब यह दौर देख पा रही हूं इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!