कुल्लू के 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगे शिक्षा मंत्री, यहां करेंगे उद्घाटन व जनसभाएं

Edited By Vijay, Updated: 23 Jul, 2021 08:05 PM

education minister to be on 5 day visit to kullu

शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 24 जुलाई से जिला कुल्लू के 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगें। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 23 जुलाई को सायं 7:30 कुल्लू पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव...

कुल्लू (ब्यूरो): शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 24 जुलाई से जिला कुल्लू के 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगें। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने  बताया कि शिक्षा मंत्री 23 जुलाई को सायं 7:30 कुल्लू पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस कुल्लू में होगा। 24 जुलाई को शिक्षा मंत्री प्रात: 11 बजे कुल्लू में समस्त विभागों के साथ आयोजित होने वाली प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 6:30 बजे सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

25 जुलाई को शिक्षा मंत्री प्रात: 11 बजे अलियो में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय वन महोत्सव तथा पौधारोपण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर 12 बजे मनाली प्रशासन द्वारा आयोजित महिला मंडल धन्यवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद 2:30 बजे सर्किट हाऊस मनाली में एडवैंचर टूअर ऑप्रेटर्ज की समस्याओं को सुनेंगे। प्रवास के तीसरे दिन शिक्षा मंत्री 26 जुलाई को प्रात: 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिरड़ के भवन का लोकार्पण करने के बाद शिरड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन सायं 3 बजे वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भेखली के भवन का लोकार्पण, भेखली वर्षालय (रेन शैल्टर) का उद्घाटन करने के बाद भेखली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

27 जुलाई को शिक्षा मंत्री प्रात: 11 बजे स्की फैडरेशन तथा स्नो एसोसिएशन मनाली की सर्किट हाऊस मनाली में समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे वह जाना गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे तथा जाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रवास के अंतिम दिन शिक्षा मंत्री 28 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे रावमापा ब्रान के भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे तथा इसी सायं 2:30 बजे सर्किट हाऊस कुल्लू में रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद सांय 4 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!