शिक्षा विभाग ने 124 TGT को दी Promotion, स्कूलों को मिले हैडमास्टर

Edited By Vijay, Updated: 16 Nov, 2018 07:17 PM

education department gave promotions to 124 tgt schools get headmaster

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के 124 स्कूलों को हैडमास्टर मिल ही गए हैं। पिछले एक साल से ये स्कूल बिना मुखियों के चल रहे थे लेकिन अब शिक्षा विभाग ने 124 टी.जी.टी. व प्रमोटी लैक्चरार को प्रमोट कर इन्हें हाई स्कूलों में हैडमास्टर के पद पर तैनाती...

शिमला: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के 124 स्कूलों को हैडमास्टर मिल ही गए हैं। पिछले एक साल से ये स्कूल बिना मुखियों के चल रहे थे लेकिन अब शिक्षा विभाग ने 124 टी.जी.टी. व प्रमोटी लैक्चरार को प्रमोट कर इन्हें हाई स्कूलों में हैडमास्टर के पद पर तैनाती दे दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, इसके तहत जगन्नाथ बग्गा को हाई स्कूल बग्गा, सुनील क मल को बजथाल, विजय कुमार को बल्ह, मदन मोहन को जराशी, सुमन रानी को नवाग्रां, कृष्ण कुमार को कदोग, कांता रानी को मंदलाहन, उर्मिल को घटोन, अचल कुमार को डैहर, यशपाल को भलाण, मंगलेश्वर शर्मा को समनाल, ललिता कुमारी को भूमलू, अशोक कुमार को बलैह, रजनी सेठ को भरेच, बिनीता को बंदला, इंदु कपूर को रोपा, रंजना को छजवां खाबू, सुरेखा को सिलाग, चम्पा शर्मा को कटोरा, बिमला देवी को बाग, ओमदत्त को पोटामानल, रेणू गुप्ता को जलाड़ी, सीमा शर्मा को बनोणा, मिनाक्षी को मजाहण, अनीता को चौरीधार, रमन सूद को सुधराणी, मंजुला शर्मा को पपलौटू, पूनम राणा को रायपुर सोहरान, सुनयना को नालाबन, कुलदीप चंद को गरौंडी, किरण लता को बागी बनवास, मीना कुमारी को दबेहर, रमेश कुमार को जरकोट, किशोर कुमार को हिमगिरि कोठी, राजेंद्र कुमार को हरनोटा, सतीश कुमार को सिंगधार, मीना ठाकुर को लेसविन, मंजु शर्मा को सुहीं, बलजीत सिंह क ो शरैया, प्रतिभा शर्मा को बंदुर, रेणू बाला को सरमा, सुनीता कौल को ठूठ, सुरेश चंद को बातल, बिंदु को साई छरोग, सुनीता को अजरोली, सुषमा को शांतला, मंजू लता को अलावंग, पम्मी बिष्ट को भद्रोह, अमिता गुप्ता को नयाग्रां, परवीन दत्त को बंदाहू, बनीता सूद को धार, अनीता को मशनू, अनुराधा को कु लथी, अशोक को रांग, अनुराधा गर्ग को राज्योण, सुभाष चंद्र को सहाली, जनक राज को बड़ूही, पदमदेव को भरारा, मदन लाल को सुराल, सुरजीत कौर को नौरंगाबाद, राजेंद्र कुमार को सलौणी, श्रवण कुमार को टिक्कर, अशोक कुमार को कु नेड, दिनेश कुमार को सिंघी, धर्म सिंह को कलाथा, दीनानाथ को दुरह, सोहन लाल को घियाल, मुरारी लाल को सुश, अनिल कुमार को जम्मानमैरा, राज कुमार को बनाल, लता गुप्ता को चैयड़, राम प्रकाश शर्मा को मुंडू, सूरज किरण को देव नगर, सुरेश कुमार को दिसवानी, अंजलि शर्मा को अंजलि बनौना, मुल्तान सिंह को देवना थगना, वाना ज्योत्सना को सलवाला, अनुराधा को चारी, कविता को धैली, शारदा रानी को बंदाल, मीरा देवी को कोटरी, नंदा राम को शैडीयार, चमन सिंह को अंध्रा, सुनीता को दरेकी, ललिता को कोलांग, केवल को थोरनीवाल, कुलदीप सिंह को कल्लर, इंद्र क ो हलाण, रविंद्र को बंजवार, रमनकांत को सरार, हरि दास को नगान, बलवंत को मजहंगाण, विद्यासागर तेशन, उमेश को धकवाला, विजय लक्ष्मी को सदरूणी, राकेश कुमार को भलूण, भगत राम को लडोग, अशोक कुमार को लूहणा, शारदा चौहान को कोठी, अनिल कुमार को मुंछारा, दिला राम को रिछानी, दर्शना देवी को चम्बा, मोहिंद्र सिंह को जोरना, राम सरण को कांडो-कंसार, शशि को मझैरना, पवन कुमार को कुठैरी, अमिता को दकाहल, नीलम कुमारी को शिल्ला, रक्षा को भनाला, रत्न लाल को शरगा, वीना को सिरमौरी मंदिर, राजेश को खड़ापत्थर, ज्वाला देवी को चकोली, ओम प्रकाश को रोवा, ज्ञान प्रकाश को गहान, शशि कुमारी को लोअर बसाल, नीलम कौशल को भटेर, कमलेश चौहान को बशोल, आदेश कुमार क ो चौरी मारीगवाल, बलवीर सिंह को बारी, सोनम को बड़ा-खंभा, पुष्पा देवी को लारल व रोशन लाल को ओल्वा हाई स्कूल में तैनाती दी गई है।


पदोन्नति से स्कूलों में 124 पद खाली
इस पदोन्नति से स्कूलों में टी.जी.टी. व प्रमोटी लैक्चरार के 124 पद खाली हो गए हैं। अब शिक्षा विभाग को इन खाली पदों को भरना होगा। हालांकि शिक्षा विभाग इन दिनों टी.जी.टी. के 2,000 से ज्यादा पदों को भरने जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!