मनाली में बनेगा ईको टूरिज्म पार्क : गोविंद ठाकुर

Edited By Vijay, Updated: 14 Apr, 2018 12:30 AM

echo tourism park will be built in manali govind thakur

मनाली क्लब हाउस के पास 15 हैक्टेयर जमीन पर ब्यास नदी के किनारे एक सुन्दर ईको टूरिज्म पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के वन परिवहन खेल एवं युवा सेवाएं विभागों के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी।

मनाली: मनाली क्लब हाउस के पास 15 हैक्टेयर जमीन पर ब्यास नदी के किनारे एक सुन्दर ईको टूरिज्म पार्क का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के वन परिवहन खेल एवं युवा सेवाएं विभागों के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्राइवेट निवेशकों को भी लेकर आएं जिससे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ढांचा विकसित होगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा निवेशकों के लिए अनुकूल सकारात्मक वातावरण पैदा करना होगा। 


मनाली के लिए 116 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत 
मंत्री ने कहा कि समस्त हिमाचल के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों सहित अन्य दर्शनीय स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से 116 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है जिसमें से 3 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो टारगेट 100 दिनों के लिए तय किया था उसी की अधिकतर योजनाओं को पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह तो शुरूआत है आने वाले दिनों में और अच्छा काम करते हुए प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे। 


प्रदेश में नए पर्यटक स्थल विकसित किए जाने की आवश्यकता
मनाली में नए पर्यटक स्थलों के विकास को ले कर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मनाली ही नहीं पूरे प्रदेश में नए पर्यटक स्थल विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू-मनाली, शिमला और जिला कांगड़ा में चली आ रही यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने एक योजना आरम्भ की है। इस दिशा में मोनो रेल, स्काई बस व रोप-वे आदि द्वारा ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा उचित पार्किंग व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 


मनाली में भिखारियों को रोकने के लिए हो सख्ती
अपने पैतृक गांव कनयाल में जन शिकायत निवारण शिविर में उन्होंने युवा पीढ़ी में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की तथा इस बुराई को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभिभावकों को विशेष रूप से आगे आना का आह्वान किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग करें। उन्होंने पर्यटन सीजन के दौरान मनाली बाजार में भीख मांगने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने, मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कारोबार करने वाले बाहरी लोगों का पंजीकरण करने तथा इन लोगों को केवल चिह्नित स्थलों पर ही व्यवसाय करने की अनुमति देने को कहा।


प्राथमिकता से सुधारी जाएं ग्रामीण सड़कें
मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की प्राथमिकता के आधार पर मुरम्मत करने को कहा। उन्होंने उपमंडल स्तर के सभी अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं और विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का उत्थान सुनिश्चित करें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!