खस्ता हाल में पेयजल टैंक, IPH विभाग नहीं ले रहा सुध

Edited By Simpy Khanna, Updated: 02 Dec, 2019 12:00 PM

drinking water tank in crispy hall

पांवटा साहिब के बढ़ाना पंचायत के अंतर्गत आधा दर्जन गांव के लोग जिस टैंक से पानी पीते हैं उसकी हालत इतनी खस्ता है कि उसमें पानी एकत्र नहीं हो पाता जिस कारण इन गांव के सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों की मानें तो उन्होंने विभाग को कई...

पांवटा (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के बढ़ाना पंचायत के अंतर्गत आधा दर्जन गांव के लोग जिस टैंक से पानी पीते हैं उसकी हालत इतनी खस्ता है कि उसमें पानी एकत्र नहीं हो पाता जिस कारण इन गांव के सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों की मानें तो उन्होंने विभाग को कई बार इस बारे में अवगत भी कराया है मगर विभाग है कि उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती। थक हार कर लोगों ने खुद ही पानी के स्टोरेज टैंक की मरम्मत कर डाली। 
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि उन्होंने ने अपनी समस्या के बारे में कई बार आईपीएच विभाग को अवगत करवाया है पर आईपीएच है कि आंख मूंद कर बैठा हुआ है। बार-बार कहने के बावजूद भी इनकी कोई खैर खबर नहीं ली जाती। लोगों ने बताया कि यहां पर 22 साल पहले टैंक बना था। मगर टैंक बनने के बाद से अब तक विभाग यहां देखने भी नहीं आया जो कुछ भी करना होता है वो स्थानीय लोगों को खुद ही करना पडता है।
PunjabKesari

लोगों ने बताया टैंक की जर्जर हालत के कारण उन्हें पानी के लिए आए दिन परेशान होना पड़ता है। यह स्टोरेज टैंक अब तक जगह-जगह से टूट चुका है और इसमें पानी एकत्र नहीं होता तो थक हारकर ग्रामीणों ने खुद ही लगभग 2 किलोमीटर दूर से रेत बजरी उठाकर टैंक के पास पहुंचाया और टैंक की मरम्मत का कार्य खुद ही शुरू कर दिया लोगों ने शासन प्रशासन से उनकी समस्या की ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!