शिमला में Street Dogs को गोद लेने आगे आए Dog Lover, 10 लोगों ने किया आवेदन

Edited By Vijay, Updated: 10 Nov, 2019 08:36 PM

dog lovers gave application for adoption of street dogs

राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए डॉग लवर आगे आ रहे हैं। शिमला नगर निगम की अपील के बाद 10 लोगो ने कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन किया है। ज्यादातर लोगों ने उन्हीं के एरिया में घूम रहे आवारा कुत्तों को गोद लेने की इच्छा जताई है।

शिमला (तिलक राज): राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए डॉग लवर आगे आ रहे हैं। शिमला नगर निगम की अपील के बाद 10 लोगो ने कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन किया है। ज्यादातर लोगों ने उन्हीं के एरिया में घूम रहे आवारा कुत्तों को गोद लेने की इच्छा जताई है। इन आवारा कुत्तों का ये लोग पालन-पोषण करेंगे और नगर निगम भी इन कुत्तों का ख्याल रखेगा। यही नहीं, नगर निगम इन लोगों को कूड़ा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।
PunjabKesari, Street Dogs Image

नगर निगम ने मासिक बैठक में की थी शिमला वासियों से अपील

नगर निगम ने हाल ही में मासिक बैठक में आवारा कुत्तों को गोद लेने की शिमला वासियों से अपील की थी और गोद लेने पर कूड़ा शुल्क में छूट देने के साथ कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क करने की बात कही थी। नगर निगम इन कुत्तों को वैक्सीनेशन और इलाज के बाद ही लोगों को सौपेंगा। शिमला में कोई भी व्यक्ति नगर निगम की हैल्थ ब्रांच में आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन कर सकता है।
PunjabKesari, MC Mayor Image

क्या कहती हैं नगर निगम की महापौर

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है और शहरवासियों से कुत्तों को गोद लेने की अपील की गई थी और उसका असर भी दिखने लगा है। लोग आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं जोकि काफी सराहनीय कदम है। इसके अलावा कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। आवारा कुत्तों के गोद लेने के बाद नगर निगम इन कुत्तों का ध्यान रखेगा ओर बीमार होने पर इनका इलाज भी करेगा। जहां एक तरफ लोगों द्वारा कुत्तों को गोद लेने से उनका पालन-पोषण ठीक ढंग से होगा, वहीं दूसरी तरफ शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!