सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी के सुंदरनगर में एक बीएड का फार्म भरने गई युवती कृष्णा देवी (21) तीन दिन से घर से लापता है। बताया जा रहा है युवती सोमवार को बीएड का फार्म भरने सुंदरनगर गई हुई थी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिवार के सदस्यों ने युवती की ढूंढने की बहुत कोशिश लेकिन उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। उसका परिवार बेहद चिंतित है। उन्होंने पुलिस थाना डैहर में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक उसका कोई भी अता-पता नहीं है।
सोमवार से घर से लापता बहन
लिहाजा परिवार ने लापता कृष्णा को ढूंढने के लिए मीडिया की सहायता मांगी है। पत्रकार नितेश सैनी से बातचीत करते हुए युवती के भाई रमेश ने बताया कि उसकी बहन सोमवार से घर से लापता है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दर्ज करवाई है। मगर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। रमेश ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि किसी को भी उनकी बहन की कोई सूचना मिले, तो तुरंत 08894947567 इस नंबर पर संपर्क करें।
CM ने ली सुक्खू पर चुटकी, बोले- कोई Permanent नहीं
NEXT STORY