टैक्सियों के रूप में चलने वाले निजी वाहनों में सफर न करें

Edited By Ekta, Updated: 20 Apr, 2018 02:44 PM

do not travel in private vehicles running as taxi nurpur accident

नूरपुर में स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा तथा वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग ने एस.डी.एम. भटियात बचन सिंह व एम.एच.आर.टी.सी. के नेतृत्व...

ककीरा: नूरपुर में स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा तथा वाहनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग ने एस.डी.एम. भटियात बचन सिंह व एम.एच.आर.टी.सी. के नेतृत्व में सिहुंता, धुलारा, टुंडी, लाहड़ू व ककीरा आदि स्थानों पर नाका लगाकर स्कूली वाहनों, निजी वाहनों व टैक्सियों का औचक निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जाने वाली स्कूल बसों व अन्य वाहनों के चालान भी काटे गए। इस अवसर पर एस.डी.एम. ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि जो निजी वाहन टैक्सियों के रूप में चलते हैं, उनमें सफर न करें। उन्होंने सभी लोगों से आगाह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल उन निजी वाहनों में न भेजें जो टैक्सियों के रूप में चल रहे हैं।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!