इस दिन से शुरू होंगी DLAD/JBT परीक्षार्थियों की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

Edited By Ekta, Updated: 11 Jun, 2019 11:38 AM

dlad jbt examinations will begin from this day

डी.एल.एड./जे.बी.टी. परीक्षार्थियों की नियमित एवं अनुपूरक परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व अन्य निजी शिक्षा संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी हैं। डी.एल.एड. पार्ट-2...

धर्मशाला (नवीन): डी.एल.एड./जे.बी.टी. परीक्षार्थियों की नियमित एवं अनुपूरक परीक्षा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों व अन्य निजी शिक्षा संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी हैं। डी.एल.एड. पार्ट-2 फुल विषय एग्जामिनेशन बैच 2016-18 की परीक्षा 21 जून से 2 जुलाई तक 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। डी.एल.एड. पार्ट-2 (जून, 2018) री-अपीयर लास्ट चांस बैच 2015-17, डी.एल.एड. पार्ट-2 फेल फुल विषय बैच 2015-17 की परीक्षा भी 21 जून से 2 जुलाई तक होगी।  

डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2017-19 (नवम्बर, 2018) री-अपीयर, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 (मई, 2018) री-अपीयर अंतिम चांस, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 फेल फुल सबजैक्ट की परीक्षा 21 जून से 3 जुलाई तक सायं 2 से 5 बजे तक हांगी। जे.बी.टी. पार्ट-1 री-अपीयर अंतिम चांस एग्जामिनेशन बैच 2015-17 (ओल्ड सिलेबस) की परीक्षा 21 जून से 3 जुलाई तक सुबह 10 से 1 बजे तक तथा जे.बी.टी. पार्ट-2 री-अपीयर चांस एग्जामिनेशन बैच 2012-14 (ओल्ड सिलेबस) की परीक्षा 21 जून से 3 जुलाई तक 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। 

मूल प्रमाण पत्र व माइग्रेशन प्रमाण पत्र ड्रॉपिंग केंद्रों को भेजे

बोर्ड द्वारा मार्च, 2019 में संचालित की गई जमा दो कक्षा की परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के मूल प्रमाण पत्र व माइग्रेशन प्रमाण पत्र बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए ड्रॉपिंग केंद्रों को भेज दिए गए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य संबंधित ड्रॉपिंग केंद्रों से अपने मूल प्रमाण पत्र व माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए ड्रॉपिंग केंद्रों की सूची प्रदेश के समस्त विद्यालयों की लॉगइन आई.डी. पर उपलब्ध है।

डी.एल.एड. पार्ट-2 री-अपीयर लास्ट चांस बैच 2015-17 की डेटशीट

डी.एल.एड. पार्ट-2 (जून, 2018) री-अपीयर लास्ट चांस बैच 2015-17, डी.एल.एड. पार्ट-2 फेल फुल सब्जैक्ट बैच 2015-17 की परीक्षा में 21 जून को अंडर स्टैंडिंग द लर्निंग एंड कोगनिटन ऑफ चिल्ड्रन की परीक्षा होगी। 22 को टीचर आईडैंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप, 24 को डाइवस्ट्री, जैंडर एंड इन्कलुसिग एजुकेशन, 25 को अंग्रेजी एजुकेशन, 26 को हिंदी शिक्षा, 27 को मैथेमैटिक्स एजुकेशन, 28 को साइंस एजुकेशन, 29 को सोशल साइंस एजुकेशन, 1 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-2, 2 जुलाई को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-2 की परीक्षा होगी। 

डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2017-19

डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2017-19 नवम्बर, 2018 री-अपीयर, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 (मई, 2018) री-अपीयर लास्ट चांस, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 फेल फुल विषय में 21 जून को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ चिल्ड्रन की परीक्षा होगी। 22 को एजुकेशन इन कंटैम्परेरी इंडियन सोसायटी, 24 को एजुकेशन सोसायटी एंड कर्कुलम, 25 को पेडोजोजी एक्रॉस द कर्कुलम, 26 को टीचिंग ऑफ इंगलिश लैंग्वेज, 27 को हिंदी भाषा शिक्षा, 28 को टीचिंग ऑफ मैथेमैटिक्स, 29 को टीचिंग ऑफ इनवायरन्मैंट स्टडीज, 1 जुलाई को चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हैल्थ, स्कूल हैल्थ एंड एजुकेशन-1, 2 जुलाई को क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्ट एंड एजुकेशन-1 और 3 जुलाई को वर्क एजुकेशन की परीक्षा होगी।

जे.बी.टी. पार्ट-1 री-अपीयर अंतिम चांस एग्जामिनेशन बैच 2015-17 (ओल्ड सिलेबस) की डेटशीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जे.बी.टी. पार्ट-1 री-अपीयर अंतिम चांस एग्जामिनेशन बैच 2015-17 (ओल्ड सिलेबस) में 21 जून को एजुकेशन इन इंडिया विद स्पैशल रैफरैंस टू एच.पी., 22 को एजुकेशन प्लानिंग एंड मैनेजमैंट, 24 को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ लर्नर्स विद स्पैशल रैफरैंस टू 6-11 एज ग्रुप, 25 को पेडोजॉजी एक्रॉस द कर्कुलम एंड ई.टी., 26 को अंडरस्टैंडिंग क्लास रूम प्रोसैस इन हिंदी, 27 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन अंग्रेजी, 28 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन मैथेमैटिक्स, 29 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन साइंस, 1 जुलाई को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन सोशल साइंस, 2 को फिजिकल एजुकेशन स्पोट्रस एंड योगा और 3 जुलाई को फाइन आर्ट एंड म्यूजिक की परीक्षा होगी।

जे.बी.टी. पार्ट-2 री-अपीयर चांस एग्जामिनेशन बैच 2012-14 ओल्ड सिलेबस की डेटशीट

जे.बी.टी. पार्ट-2 री-अपीयर चांस एग्जामिनेशन बैच 2012-14 ओल्ड सिलेबस में सायं सत्र 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। 21 को एजुकेशन इन इंडिया विद स्पैशल रैफरैंस टू एच.पी., 22 को एजुकेशन प्लानिंग एंड मैनेजमैंट, 24 को अंडरस्टैंडिंग द साइकोलॉजी ऑफ लर्नर्स विद स्पैशल रैफरैंस टू 6-11 एज ग्रुप, 25 को पेडोजोजी एक्रॉस द कर्कुलम एंड ई.टी., 26 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन हिंदी, 27 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन अंग्रेजी, 28 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन मैथेमैटिक्स, 29 को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन साइंस, 1 जुलाई को अंडरस्टैंडिंग क्लासरूम प्रोसैस इन सोशल साइंस एंड हिमाचली कल्चर, 2 जुलाई को फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स एंड योगा और 3 जुलाई को फाइन आर्ट एंड म्यूजिक की परीक्षा होगी। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!