सिरमौर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की निगरानी को लेकर जिला स्तरीय कमेटी गठित

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 11 May, 2021 04:27 PM

district level committee constituted to monitor oxygen supply in sirmaur

जिला सिरमौर में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी व विनियमन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को कमेटी का अध्यक्ष...

नाहन (ब्यूरो) : जिला सिरमौर में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला की निगरानी व विनियमन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जो कि जिला के सभी अस्पतालों की दैनिक ऑक्सीजन आपूर्ति का आकलन करेगी और ऑक्सीजन आपूर्ति का विनियमन करेंगी। इसके अतिरिक्त, कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि चिकित्सा ऑक्सीजन को किसी गैर औद्योगिक इकाई को न बेचा जाए और पांवटा साहिब व कालाअम्ब के ऑक्सीजन के संयंत्रों में निर्मित चिकित्सा ऑक्सीजन केवल चिकित्सीय प्रयोजनों के लिए ही इस्तेमाल हो। प्लांट स्तर पर गठित समिति जिला स्तरीय कमेटी के मार्गदर्शन पर कार्य करेगी। इस कमेटी के अन्य सदस्यों में अधीक्षण अभियन्ता राज्य विद्युत बोर्ड नाहन मनदीप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार व पांवटा साहिब विवेक महाजन, महा प्रबन्धक उद्योग ज्ञान चन्द तथा सहायक दवा नियंत्रक सन्नी कौशल शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!