रास्ते के निर्माण को लेकर एच.आर.टी.सी. व नगर परिषद में ठनी, जानिए क्यों

Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2019 08:23 PM

dispute between hrtc and city council about path work

मंडी शहर के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाइलों के काम को एक बार फिर से रोक दिया गया है। एच.आर.टी.सी. के अधिकारियों ने मौके पर आकर इस काम को रुकवा दिया है। इससे एच.आर.टी.सी. और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने की...

मंडी (नीरज): मंडी शहर के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाइलों के काम को एक बार फिर से रोक दिया गया है। एच.आर.टी.सी. के अधिकारियों ने मौके पर आकर इस काम को रुकवा दिया है। इससे एच.आर.टी.सी. और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने की स्थिति में आकर खड़े हो गए हैं।
PunjabKesari, Path Work Image

क्या कहते हैं एच.आर.टी.सी. के अधिकारी

एच.आर.टी.सी. के आर.एम. गोपाल शर्मा का कहना है कि जो तय रास्ता है नगर परिषद उससे बाहर एच.आर.टी.सी. की जमीन पर रास्ते को चौड़ा करके काम करवा रही है। इस बारे में नगर परिषद को 2 महीने पहले भी पत्र लिखकर सूचित किया गया था और तय रास्ते पर ही काम करने का आग्रह किया गया था लेकिन मौके पर जाकर पाया गया कि ठेकेदार तय रास्ते से बाहर निगम की जमीन पर भी रास्ते को चौड़ा करके कार्य कर रहा है। इसी बात का विरोध किया जा रहा है।
PunjabKesari, Tile Work Image

क्या बोले नगर परिषद के अधिकारी

वहीं नगर परिषद ने भी अपने अधिकारियों को मौके पर भेजा और स्थिति का जायजा लिया। नगर परिषद मंडी के ई.ओ. बी.आर. नेगी का कहना है कि यह रास्ता 1994 का बना हुआ है और नगर परिषद 9 लाख रुपए की लागत से इसे पक्का करवा रही है ताकि पैदल चलने वालों को इसकी सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि मौके पर नियमों के तहत हो रहे काम रुकवाया गया है उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
PunjabKesari, Tile Work Image

एच.आर.टी.सी. के अधिकारियों ने उखाड़ीं टाइलें

उधर, काम कर रहे ठेकेदार मंजीत का आरोप है कि एच.आर.टी.सी. के दर्जनभर अधिकारियों ने मौके पर आकर जबरन काम रोक दिया और टाइलें उखाड़ दीं, जिससे उसका नुक्सान हुआ है। ठेकेदार का कहना है कि इस बारे नगर परिषद को भी अवगत करवा दिया है जबकि एच.आर.टी.सी. को चाहिए था कि इस बारे नगर परिषद से कोई लिखित में पत्राचार करता लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!