हिमाचल में फोरलेन प्रोजैक्ट पर दिल्ली में इस दिन होगी नितिन गडकरी से चर्चा

Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2019 11:25 PM

discussion with nitin gadkari on this day on fourlane project in himachal

हिमाचल प्रदेश के फोरलेन प्रोजैक्ट को लेकर आगामी 3 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ अहम बैठक होने जा रही है। इसमें फोरलेन प्रोजैक्ट के बंद पड़े काम को शुरू करने व सैद्धांतिक तौर पर मंजूर 69 सड़कों को...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के फोरलेन प्रोजैक्ट को लेकर आगामी 3 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ अहम बैठक होने जा रही है। इसमें फोरलेन प्रोजैक्ट के बंद पड़े काम को शुरू करने व सैद्धांतिक तौर पर मंजूर 69 सड़कों को एनएच बनाने के लिए हिमाचल बजट देने की मांग उठाएगा। प्रदेश में इस वक्त केंद्र ने 5 प्रमुख फोरलेन सड़क प्रोजैक्ट मंजूर कर रखे हैं। केंद्र सरकार इन प्रोजैक्ट के लिए पैसा नहीं दे रही है। इस कारण एनएचएआई और फोरलेन का काम लेने वाले ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। 

69 में से एक भी सड़क नहीं बन पाई एनएच

नितिन गडकरी के साथ होने वाली बैठक में हिमाचल के लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूर 69 एनएच पर भी चर्चा संभावित है। इन सड़कों को भी एनएच बनाने के लिए केंद्र सरकार अलाइनमैंट रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दे रही है जबकि हिमाचल ने 57 सड़कों की अलाइनमैंट रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेज दी है। इस बैठक में प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी जेसी शर्मा, ईएनसी प्रोजैक्ट बीआर धीमान सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होने दिल्ली जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!