किसानों से परहेज़ और रोजाना बढ़ाए जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम : राणा

Edited By prashant sharma, Updated: 07 Dec, 2020 03:03 PM

dieting from farmers and increasing prices of petrol and diesel every day rana

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि भारतीय राजनीति सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। सत्ता में बैठे सियासतदानों को जनता की कोई परवाह नहीं है।

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि भारतीय राजनीति सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। सत्ता में बैठे सियासतदानों को जनता की कोई परवाह नहीं है। नए कृषि कानूनों को लाकर किसानों व कृषि को खत्म करने पर केंद्र सरकार तुली है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि किसानों को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है। इतने दिनों से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है। विधायक ने कहा कि पैट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ाकर आम आदमी का जीना दुश्वार किया जा रहा है। अगर यूं ही कीमतें बढ़ाई जाती रही तो महंगाई अपने सबसे खराब वक्त में होगी और बैलगाड़ियों को रखने का जमाना फिर शुरू हो जाएगा।

रविवार को ही पेट्रोल का दाम 28 पैसे व डीजल की कीमत 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। नवम्बर माह से अब तक तेल कंपनियों ने रिकार्ड तोड़ 5वीं बार तेल की कीमतों में बढ़ौतरी की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए भावी प्रदेश सरकार का भी ऐसा ही हाल है। सरकार के वजीर अपनी डफली-अपना राग की स्थिति में हैं, जिन्होंने प्रदेश के मुखिया को भी गौण कर दिया है। सरकार अपने फैसलों से हर समय पलट जाती है। नए कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश के किसानों में भी रोष बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार केंद्र के समक्ष किसानों की बात रखने से भी डर रही है। पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा डर का माहौल बनाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार में समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। बस द्वेष भावना से ही काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में केंद्र सरकार को काले कानूनों व अध्यादेशों के लिए जाना जाएगा, क्योंकि सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी से जैसे आधी रात को कानून लाने के साथ अब देश के किसानों व भारतीय सेना के जवानों को भी नहीं बख्शा है।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!