ज्वालामुखी में धूमल-धवाला की बंद कमरे में मंत्रणा, सियासी गलियारों में हलचल

Edited By Vijay, Updated: 18 Nov, 2018 11:37 PM

dhumal dhawala s meeting in closed room in jawalamukhi

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के बीच रविवार देर शाम स्थानीय विश्राम गृह में गुप्त मंत्रणा हुई जो करीब आधा घंटा चली। बंद कमरे में हुई इस बैठक को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है...

ज्वालामुखी (जोशी): पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के बीच रविवार देर शाम स्थानीय विश्राम गृह में गुप्त मंत्रणा हुई जो करीब आधा घंटा चली। बंद कमरे में हुई इस बैठक को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है क्योंकि दोनों नेताओं के बीच आपसी खटास किसी से छुपे नहीं है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंद कमरे में हुई आपसी मतभेद दरकिनार कर एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने व लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर पार्टी का परचम लहराने को लेकर लम्बी चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा की हालांकि दोनों ही नेताओं ने इसे शिष्टïाचार भेंट बताया है फिर भी यह मुलाकात आने वाले समय में प्रदेश के राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकती है।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!