धर्मशाला अब तैयार करेगा Kabaddi व kho kho जैसी खेलों के सितारे

Edited By Ekta, Updated: 30 Dec, 2018 03:06 PM

dharamshala will now prepare sports stars like kabaddi and kho kho

दलाई लामा का शहर धर्मशाला अब क्रिकेट के बाद कबड्डी और खो-खो जैसी खेलों के सितारे भी तैयार करेगा। केंद्र सरकार ने खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत धर्मशाला को कबड्डी और खो-खो की अकादमियां स्वीकृत की हैं। अगले साल से धर्मशाला में इसके राष्ट्रीय स्तरीय...

धर्मशाला (नपृजीत निप्पी): दलाई लामा का शहर धर्मशाला अब क्रिकेट के बाद कबड्डी और खो-खो जैसी खेलों के सितारे भी तैयार करेगा। केंद्र सरकार ने खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत धर्मशाला को कबड्डी और खो-खो की अकादमियां स्वीकृत की हैं। अगले साल से धर्मशाला में इसके राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी आएंगे और यहां वह अगले पांच सालों तक दोनों खेलों का अभ्यास भी करेंगे। प्रारंभिक दौर में दोनों अकादमी का संचालन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) प्रशासन करेगा। अप्रैल माह के बाद दोनों खेलों के खिलाड़ी पहुंच जाएंगे। यह अकादमी प्रदेश की पहली राष्ट्रीय स्तरीय अकादमी होगी, जहां राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। इस साल मार्च माह से शुरू हुए खेलों इंडिया अभियान के तहत पांच-पांच सालों के लिए स्कॉलरशिप के लिए चुने को अलग-अलग राज्यों में प्रशिक्षण अकादमियों में भेजा जा रहा है। 
PunjabKesari

नई खेल एकेडमियों को लेकर यहां के खिलाड़ियों में ख़ासा उत्साह है। यहां प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को उम्मीद है कि यहां से निखर कर वे भी खेलों के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। अकेडमी होने से प्रशिक्षण के लिए कोच ज्यादा मिलेंगे और सुविधाएं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी। ये चीजें खिलाड़ियों का मनोबल और दक्षता बढ़ाने का काम करेंगी। मौजूदा समय में साई हॉस्टल धर्मशाला में कबड्डी, वालीबॉल और एथलेटिक्स के करीब 70 खिलाड़ी हैं। दोनों खेलों के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों में मिलाकर हॉस्टल में खिलाड़ियों की संख्या 130 से 140 पहुंच जाएगी। धर्मशाला के समीप ही सकोह में साई प्रशासन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बना रहा है। सेंटर बनने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!