डंपिंग साइट के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2020 04:07 PM

dharamshala garbage dumping site rural flywheel jam

नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट के विरोध में सुधेड़ के ग्रामीणों ने गांधी वाटिका के पास चक्का जाम कर दिया।

धर्मशाला, (नितिन): नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट के विरोध में सुधेड़ के ग्रामीणों ने गांधी वाटिका के पास चक्का जाम कर दिया। इस कारण धर्मशाला शहर पूरी तरह से जाम हो गया। सुधेड़ की महिलाएं और ग्रामीण डंपिंग साइट का विरोध कर रहे हैं। सालों से यहां कूड़ा फैंका जा रहा है व अब कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे तक ट्रैफिक जाम रखा। धर्मशाला के एसडीएम डाक्टर हरीश गज्जू ने ग्रामीणों से बात की। लेकिन फिर भी वह मानने को तैयार नहीं थे। एसडीएम ने करीब 20 मिनट तक बागेशवरी महिला मंडल की प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से बात कर आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने से पीछे हट गए। तब जाकर ट्रैफिक बहाल हो पाया। गगल धर्मशाला मार्ग समेत पालमपुर योल की तरफ जाने वाले सभी वाहन जाम में फंसे रहे। बसें भी तय समय पर रूट पर नहीं जा सकीं। इस कारण लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

PunjabKesari

सालों से कूड़े-कचरे के ढेरों से गंदगी रिसकर उनके घरों तक पहुंच रही

धर्मशाला तहसील के तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग उनकी बात को मानने के लिए कतई तैयार नहीं थे। बागेशवरी महिला मंडल सुधेड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने यह प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी जीने का हक है। कई सालों से कूड़े-कचरे के ढेरों से गंदगी रिसकर उनके घरों तक पहुंच रही है। यहां तक कि पानी के स्रोत भी दूषित हो गए हैं। कूड़े के ढेरों में आग लगने पर उनका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। बागेशवरी महिला मंडल की प्रधान सुनीता ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है। समाधान न निकाला गया तो महिलाओं और सुधेड़ के ग्रामीणों की ओर से फिर से आंदोलन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!