5 रुपए के लिए बैंक कर्मी को पीटते रहे ढाबे वाले, पत्नी हाथ जोड़ती रही और पुलिस वाले टहलते रहे

Edited By Ekta, Updated: 03 Nov, 2019 12:58 PM

dhaba beaten bank personnel for 5 rupees

हिमाचल के बिलासपुर जिले में ढाबे वालों ने 5 रुपए के लिए एक बैंक कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर डाली। बता दें कि बरमाणा थाने के तहत घाघस पुल से एक किमी पहले स्थित एक ढाबे पर एसबीआई कुल्लू के कर्मचारी की ढाबे वालों ने पेप्सी की बोतल के लिए 5 रुपए न देने...

बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर जिले में ढाबे वालों ने 5 रुपए के लिए एक बैंक कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर डाली। बता दें कि बरमाणा थाने के तहत घाघस पुल से एक किमी पहले स्थित एक ढाबे पर एसबीआई कुल्लू के कर्मचारी की ढाबे वालों ने पेप्सी की बोतल के लिए 5 रुपए न देने पर पीट डाला। जब यह वारदात हो रही थी तो पीड़ित शख्स की पत्नी अपनी गोद में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर ढाबे वालों से मारपीट न करने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी। लेकिन उन्होंने उसके पति को नहीं बख्शा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शख्स का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। 

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स जोगिंद्रनगर का रहने वाला है और एसबीआई कुल्लू में कार्यरत है। वह अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे का आईजीएमसी में इलाज कराने कुल्लू से शिमला जा रहा था। इस दौरान वो पत्नी और बच्चे के साथ घाघस पुल से एक किमी पहले बखैल में स्थित रॉयल ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रुका। जहां पर ढाबे वालों ने पेप्सी की एक बोतल के लिए कर्मचारी से 5 रुपए अधिक मांगे, जो उसने देने से इंकार कर दिया। जिस पर ढाबे में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ने एसबीआई कर्मचारी की पत्नी और बच्चे के सामने ही पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित शख्स की पत्नी अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए उन लोगों से मारपीट न करने की गुहार लगाती रही। पीड़ित शख्स ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह उसे मेडिकल और कार्रवाई के नाम पर इधर-उधर टहलाती रही। इस घटना के बाद से वो और उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव झेल रहा है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एचएचओ बरमाणा विशेषर नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।




 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!