सोलन थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DGP, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Edited By Vijay, Updated: 11 Sep, 2018 04:57 PM

dgp inspected the solan police station stir in officers

मंगलवार को थाना सदर सोलन में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को पता चला कि कुछ ही समय में पुलिस प्रमुख सीताराम मरड़ी थाने का औचक निरीक्षण करेंगे

सोलन (चिनमय): मंगलवार को थाना सदर सोलन में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को पता चला कि कुछ ही समय में पुलिस प्रमुख सीताराम मरड़ी थाने का औचक निरीक्षण करेंगे। डी.जी.पी. हिमाचल के थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं डी.जी.पी. ने थाने के प्रत्येक कमरे, मालखाने सहित अन्य सभी जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर थाना अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
PunjabKesari
काम के हिसाब थानों में बढ़ाई-घटाई जाएगी अधिकारियों की संख्या
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में भी इसी तरह अन्य थानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण से सारा स्टाफ चुस्त-दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा की पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देश में एक अधिकारी के पास जांच के लिए 25 केस होते हैं इसी तर्ज पर प्रदेश में जांच अधिकारियों के पास कितना कार्य है उसी हिसाब से अधिकारियों की संख्या थानों में बढ़ाई या घटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य कानून की अनुपालना करना और लागू करना है।
PunjabKesari
नशे को लेकर पुलिस ने छेड़ा बहुत बड़ा अभियान
उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशे को लेकर एक बहुत बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में तकरीबन सवा 3 क्विंटल चरस वह 6 किलोग्राम चिट्टा पकड़ा है। उन्होंने  कहा कि नशे के कारोबार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नशा कारोबारियों को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा दिल्ली और जम्मू से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस नशे के काले कारोबार रोकने के लिए दृढ़ संकल्प है और वह किसी भी हाल में प्रदेश में नशे को फैलने नहीं देंगे।
PunjabKesari
नशे के कारोबार को रोकने को 2 तरह से हो रहा कार्य
उन्होंने कहा कि नशे के काले कारोबार को काबू करने के लिए 2 तरह से कार्य किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले तो प्रदेश में किसी भी तरह के नशे की सप्लाई पर रोक लगाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नशे के दुषप्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए मशहूर हस्तियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!