बेसहारा सांड का आतंक, हफ्ते में 12 लोगों को किया घायल

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 07 Nov, 2020 11:11 AM

destitute bull terror injured 12 people in a week

विधानसभा इंदौरा व फतेहपुर की सीमांत पंचायतों बडूखर, नंगल, भोगरवां, रे, रियाली आदि में आजकल बेसहारा सांडों व जानवरों ने भारी आतंक मचाया हुआ है। पहले तो केवल यह जानवर लोगों की फसलों का ही नुक्सान करते थे, लेकिन अब यह किसानों की जान लेने पर आमादा हैं।...

बडूखर (सुनीत): विधानसभा इंदौरा व फतेहपुर की सीमांत पंचायतों बडूखर, नंगल, भोगरवां, रे, रियाली आदि में आजकल बेसहारा सांडों व जानवरों ने भारी आतंक मचाया हुआ है। पहले तो केवल यह जानवर लोगों की फसलों का ही नुक्सान करते थे, लेकिन अब यह किसानों की जान लेने पर आमादा हैं। इन सांडों ने क्षेत्र में इतना आतंक मचाया हुआ है कि इन दिनों कई लोगों की जान तक पर बन आई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की इन सभी पंचायतों में कोई भी गौशाला न होने के चलते बेसहारा पशुओं की भरमार है और यह कई बार सड़क पर चलने वाले राहगीरों तक को अपने हमले से घायल कर चुके हैं। अभी हफ्ते भर में ही में एक सांड 10 से 12 लोगों पर हमला कर चुका है। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में इन बेसहारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। माडू राम, निक्का, काका, रुमाल सिंह व कई अन्य लोगों को यह सांड घायल कर चुका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इन बेसहारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।

वहीं स्थानीय पंचायत के सहयोग व फोरेस्ट डिपार्टमैंट की टीम ने पालमपुर (गोपालपुर) से आई टीम के साथ आतंक मचाने वाले सांड को ट्रेंक्वालाइजर गन से बेहोश तो कर लिया था, लेकिन इस सांड को मशीनरी उपलब्ध ना होने के कारण गाड़ी में नहीं चढ़ाया जा सका। डिप्टी रेंजर फोरेस्ट लाल चंद ने बताया कि बाहर से आई टीम के साथ पूरा दिन विभाग ने कड़ी मशक्कत की व सांड को काबू भी कर लिया। बावजूद इसके उसे गाड़ी में नहीं चढ़ाया जा सका, इसलिए बाद में उसे यूं ही छोड़ना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!