दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र चाला मेले के पहले माह में 6% से ज्यादा चढ़ावा दर्ज

Edited By Ekta, Updated: 23 Apr, 2019 12:08 PM

deotsidh temple more than 6 in the first month of chaitra fair

इसे चमत्कार मानें या ईमानदार प्रयास का प्रमाण कि मंदिर दियोटसिद्ध में शुरू हुए चैत्र चाला मेले के पहले माह में पहली बार करीब 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ावा दर्ज किया गया है। चढ़ावे के आंकड़े बताते हैं कि मात्र 30 दिनों में पहली बार 24 लाख से ज्यादा की...

हमीरपुर (रविंद्र): इसे चमत्कार मानें या ईमानदार प्रयास का प्रमाण कि मंदिर दियोटसिद्ध में शुरू हुए चैत्र चाला मेले के पहले माह में पहली बार करीब 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ावा दर्ज किया गया है। चढ़ावे के आंकड़े बताते हैं कि मात्र 30 दिनों में पहली बार 24 लाख से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोली गई नो प्रॉफिट-नो लॉस की कैंटीनों में भी लाखों की सेल का इजाफा दर्ज किया गया है जबकि बाबा बालक नाथ के मंदिर में चढ़ाई गई सामग्री की नीलामी के बाद पहली बार ही लाखों की सेल हुई है। उत्तरी भारत के प्रख्यात सिद्धपीठ मंदिर बाबा बालक नाथ में करीब 24 लाख रुपए का चढ़ावा वर्ष 2018 की अपेक्षाकृत ज्यादा चढ़ा है। 
PunjabKesari

14 मार्च से 13 मार्च तक मेले के पहले माह में 24 लाख रुपए का अधिक चढ़ावा दर्ज किया गया है। मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चाला मेले के पहले महीने में 5 करोड़ 31 लाख 8 हजार 33 रुपए का नकद चढ़ावा दर्ज किया गया है। हालांकि इस अवधि में श्रद्धालुओं की आमद अपेक्षाकृत कम दर्ज की गई है लेकिन 24 लाख के चढ़ावे की वृद्धि को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि सच में चढ़ावे की राशि में मात्र 30 दिनों में लाखों का इजाफा हुआ है या मंदिर में चौकसी के चलते चोरी रुकी है। इतना ही नहीं, इसी अवधि के दौरान बाबा बालक नाथ की पावन गुफा में सोने-चांदी के साथ विदेशी मूल के भारतीय श्रद्धालुओं ने विदेशी मुद्रा के अंबार अर्पित किए हैं।
PunjabKesari

विदेशी मुद्रा के साथ सोने-चांदी के भी लगे अंबार

विदेशी मुद्रा में 2575 इग्लैंड पाऊंड, 21462 यू.एस. डॉलर,1375 यूरो, 13125 कैनेडियन डॉलर, 4710 ऑस्ट्रेलिया, 3125 यू.ए.ई. दिरम, 662 कतर दिनार, 56 सऊदी अरब रियाल, 75 न्यूजीलैंड डॉलर, 111 कुवैत दिनार और 8 ओमान का चढ़ावा दर्ज किया गया है। इसके अलावा 289.500 मिली सोने के गहने व 4 किलो 55 ग्राम 500 मिली चांदी के गहने इसी अवधि के दौरान बाबा का गुफा में अर्पित हुए हैं।

सिर्फ झंडे व डंडे की नीलामी से कमाए सवा 1 लाख से ज्यादा

चैत्र चाला मेले के पहले माह में लाखों रुपए सामग्री की नीलामी से अर्जित हुए हैं। नीलामी से अर्जित राशि में भी पहली बार जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। सिर्फ झंडे व उसमें लगे डंडे की नीलामी से 1 लाख 15 हजार 80 रुपए अर्जित किए गए हैं। बर्तनों की नीलामी से 51101 रुपए व चढ़ावे में मिले राशन की नीलामी से 1 लाख 88 हजार 345 रुपए अर्जित किए गए हैं।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!