बर्ड फ्लू अलर्ट: परिदों के मरने का आंकड़ा 3 हजार पहुंचा, सर्च आप्रेशन जारी

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 06 Jan, 2021 08:17 PM

death toll of council reached 3 thousand search operation continues

बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही जिला सहित प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एहतियात के तौर पर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में झील के पानी में भी वायरस की संभावना को देखते हुए इसके सैंपल भी लिए गए हैं । झील से...

धर्मशाला/हरिपुर (तनुज/गगन): बर्ड फ्लू की दस्तक के साथ ही जिला सहित प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एहतियात के तौर पर सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में झील के पानी में भी वायरस की संभावना को देखते हुए इसके सैंपल भी लिए गए हैं । झील से लिए गए 3 सैंपल को जांच के लिए धर्मशाला जल शक्ति विभाग में भेजा गया है। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट 2 दिनों के भीतर आएगी। इसके साथ ही पौंग डैम में विदेशी परिंदों की बर्ड फ्लू से मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब पूरी झील के साथ लगते क्षेत्रों में सर्च आप्रेशन शुरु किया जाएगा। देहरादून से झील में जांच को पहुंची टीम के निर्देशों के अनुसार वाईल्ड लाईफ विंग ने अब झील में पक्षियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्च आप्रेशन को तेज कर दिया है। जिससे की झील के साथ लगते क्षेत्रों में यदि पक्षी मृत्त पाए जाते हैं तो उनको जल्द से जल्द दफनाया अथवा जलाया जा सके।

बुधवार को झील में करीब 300 मृत्त पक्षी मिले जिन्हें डिस्पॉज ऑफ किया गया। इन पक्षियों के साथ ही पौंग डैम में विदेशी परिंदों के मरने का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा विभाग की गठित टीमों द्वारा क्षेत्र में सर्च आप्रेशन को जारी रखा गया है। वहीं, बुधवार को प्रधान आरण्यपाल वन्य प्राणी विभाग तथा मुख्य आरण्यपाल नॉर्थ जोन धर्मशाला ने भी झील का दौरा किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को जांचने के साथ ही टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!