वर्ष 2020 : IGMC में कोरोना से ज्यादा दूसरी बीमारियों से हुई इतने लागाें की मौत

Edited By Vijay, Updated: 30 Dec, 2020 04:47 PM

death of so many people due to other diseases than corona in igmc

कोरोना काल में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोरोना से 264 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दूसरी बीमारियों से मरने वालों की संख्या 1310 रही। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने वर्ष 2020 के कार्यों और चुनौतियों का ब्यौरा मीडिया के सामने...

शिमला (योगराज): कोरोना काल में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोरोना से 264 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दूसरी बीमारियों से मरने वालों की संख्या 1310 रही। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनक राज ने वर्ष 2020 के कार्यों और चुनौतियों का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा। वर्ष 2019 में 7 लाख 86 हजार ओपीडी हुई जबकि वर्ष 2020 में 4 लाख 19 हजार मरीजों को ओपीडी में देखा गया है।

15,812 मरीजों की हुई कीमोथैरेपी

एमएस ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में वर्ष 2020 के दौरान 8,262 मेजर ऑप्रेशन जबकि 18,555 माइनर ऑप्रेशन किए गए। अस्पताल में 4,015 एमआरआई, 76 हजार एक्स-रे इस दौरान किए गए। कैंसर अस्पताल में उपचार बाधित नहीं हुआ और एमरजैंसी ऑप्रेशन भी मरीजों के चलते रहे। कोरोना काल के बावजूद 23,131 कैंसर के मरीजों की ओपीडी की गई, जिसमें 15,812 की कीमोथैरेपी की गई। सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5,725 मरीजों पर 10 करोड़ 6 लाख रुपए इलाज के लिए जबकि हिम केयर योजना के तहत 9021 लोगों के इलाज पर 17 करोड़ रुपए खर्च हुए। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 16 लोगों का उपचार किया गया जिसमें 37 लाख रुपए खर्च किया गए।

मुख्यमंत्री राहत कोष के अन्तर्गत 7 लोगों का इलाज

एमएस ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के अन्तर्गत 7 लोगों का इलाज किया गया, जिसमें 7 लाख रुपए खर्च किए गए। पूरे वर्ष विभिन्न सरकारी योजनाओं पर 28 करोड़ 61 लाख रुपए के लगभग मरीजों के उपचार पर खर्च किए गए। 80 नए वैंटिलेटर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए। आईजीएमसी में कारोना मरीजों का इलाज करते हुए 358 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसमें 60 डॉक्टर शामिल हैं। आईजीएमसी में अभी तक 1166 मरीज आए हंै जिनमें 264 की मौत हुई जबकि 57 लोगों का उपचार चल रहा है। एक भी स्वास्थ्य कर्मी की आईजीएमसी में मौत नहीं हुई है।

नए स्ट्रेन को लेकर आईजीएसमी में 2 बैड का इंतजाम

एमएस ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित संभावित व्यक्ति के लिए अलग से आईजीएमसी में 2 बिस्तर का इंतजाम किया गया है और उपचार के लिए भी अलग से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मी की टीम तैनात की गई है। यह वायरस कोरोना वायरस का ही नया स्वरूप है और इस वायरस से संक्रमित होने की ज्यादा संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!