दर्दनाक हादसा : भू-स्खलन की चपेट में आए मां-बेटा, मौके पर गई जान

Edited By Vijay, Updated: 12 Aug, 2020 07:20 PM

death of mother and son on the spot in the grip of landslide

चम्बा जिला की प्रौथा पंचायत में भू-स्खलन के मलबे की जद्द में आने से मां-बेटे की मौत हो गई है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उमर बीबी पत्नी गुलाम रसूल निवासी मल्ला प्रौथा व उसका बेटा मूसा बुधवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित तलानील...

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला की प्रौथा पंचायत में भू-स्खलन के मलबे की जद्द में आने से मां-बेटे की मौत हो गई है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उमर बीबी पत्नी गुलाम रसूल निवासी मल्ला प्रौथा व उसका बेटा मूसा बुधवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित तलानील में घास काट रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे अचानक पहाड़ी से भू-स्खलन हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए तथा मलबे के नीचे दब गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को निकालना शुरू किया लेकिन मलबा अधिक होने के कारण शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, साहो-जडेरा वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत अली ने इसकी सूचना एसडीएम शिवम प्रताप को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम ने पटवारी सुरेंद्र कुमार को मौके पर भेजा। उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवार के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि प्रदान की है। एसडीएम ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपए फौरी राहत राशि दे दी गई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!