शव को हाइवे पर रखकर मातम के बीच परिवार सहित अन्य लोगों ने किया चक्का जाम

Edited By Ekta, Updated: 08 Dec, 2018 05:32 PM

deadbody highway placing other people including family traffic jam

नकड़ोह में मारपीट के बाद कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिवार सहित अन्य लोगों ने ऊना जिला मुख्यालय पर चक्का जाम किया। लाश को हाइवे पर रखकर लोगों ने मातम के बीच विरोध प्रदर्शन किया।...

ऊना (विशाल): नकड़ोह में मारपीट के बाद कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिवार सहित अन्य लोगों ने ऊना जिला मुख्यालय पर चक्का जाम किया। लाश को हाइवे पर रखकर लोगों ने मातम के बीच विरोध प्रदर्शन किया। पारिवारिक सदस्यों की चीखोपुकार के बीच लगे इस जाम में काफी गाड़ियां रूक गईं। परिवारिक सदस्यों ने यहां कुछ देर जाम करते हुए अम्ब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस बल ने मौका पर पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे लेकिन बाद में एस.एच.ओ. सदर सर्वजीत सिंह ने मौका पर पहुंच कर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जाम खुलवाया। बाद में प्रदर्शनकारी मिनी सचिवालय लाश सहित पहुंचे जहां उन्होंने फिर से नारेबाजी की। बाद में एस.पी. ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग वहां से रूखसत हुए।PunjabKesari

मृतक के पुत्र मोहम्मद युसुफ, दामाद सलामदीन, पत्नी जैनन बीबी सहित शुक्लदीन, फजल मोहम्मद, अच्छर दीन, फिरोज, रफीक, मौजदीन, रियाज, अनीश, नेक मोहम्मद, लियाकत अली, बेगम, शालू, जमैता, अच्छरी, रमजान बीबी सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि रूकमदीन(52) निवासी संघनई की मौत मामले में 2 लोग शामिल थे जिनके नाम उन्होंने पुलिस को दिए थे। इनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा व्यक्ति फौज में अपनी नौकरी पर चला गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उसे भी गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में ढीली जांच की है। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने कहा कि इस मामले में दूसरे व्यक्ति का नाम परिवार ने पुलिस के समक्ष लिया है जिसको जांच में शामिल करने के लिए तलब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!