शिमला के कोटशेरा कॉलेज में खूनी संघर्ष मामले में क्रॉस FIR

Edited By Ekta, Updated: 28 Feb, 2019 11:14 AM

cross fir in the bloody conflict case of shimla kotshera college

राजधानी शिमला के कोटशेरा कालेज में ए.बी.वी.पी. और एस.एफ.आई. के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस लड़ाई में किस छात्र गुट की गलती थी, फिलहाल पुलिस प्रमुखता से...

शिमला (जस्टा): राजधानी शिमला के कोटशेरा कालेज में ए.बी.वी.पी. और एस.एफ.आई. के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस लड़ाई में किस छात्र गुट की गलती थी, फिलहाल पुलिस प्रमुखता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने बुधवार को कालेज में कई छात्रों से पूछताछ भी की और लड़ाई के पुख्ता सुबूत जुटाए। पुलिस ने फिलहाल किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया है। जिस छात्र गुट की लड़ाई करने को लेकर गलती होगी, उस गुट के छात्रों को पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है। पिछले दिन हुए कोटशेरा कॉलेज में इस खूनी संघर्ष मामले में दोनों गुटों के कुल 7 के करीब छात्रों को चोटें आई हैं। इनमें 5 एस.एफ.आई. और 2 छात्र ए.बी.वी.पी. के घायल हुए थे। 

छात्रों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उपचार के बाद अब छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दोनों छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप हमला करने के लगाए हैं। ए.बी.वी.पी. का आरोप है कि आतंकी ठिकानों पर वायु सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर जश्न मना रहे थे तो अचानक सेना के प्रति सम्मान एस.एफ.आई. से देखा नहीं गया और छात्रों पर हमला कर दिया। वहीं दूसरी ओर एस.एफ.आई. ने आरोप लगाया है कि ए.बी.वी.पी. के आऊट साइडर कैंपस में आए और छात्रों पर हमला किया। लड़ाई को लेकर किस छात्र गुट की गलती है, फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!