बिजली की तारों से निकली चिंगारी ने खेला आग का तांडव, 20 कनाल भूमि पर फसल जलकर राख

Edited By Vijay, Updated: 25 Apr, 2018 06:39 PM

crop burn by fire of short circuit

गगरेट के दियोली गांव में बिजली की तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की मेहनत पर पानी फेरते हुए करीब 20 कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को स्वाह कर दिया।

गगरेट: गगरेट के दियोली गांव में बिजली की तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की मेहनत पर पानी फेरते हुए करीब 20 कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को स्वाह कर दिया। गनीमत यह रही कि घटनास्थल पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों ने आग को फैलने से रोक लिया अन्यथा सैंकड़ों कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा होने के साथ कई रिहायशी मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। पीड़ित किसान के साथ प्रत्यक्षदॢशयों ने आग लगने का कारण बिजली की तारों में हुआ शार्ट सॢकट ही बताया। गगरेट पुलिस ने पीड़ित किसान के बयान दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari

पक्षियों के बैठने से झुक गईं तारें
बता दें कि वीरवार को जब दियोली गांव में कई किसान अपनी फसल समेटने में लगे थे तो किसान नरेन्द्र शर्मा द्वारा बीजी गई गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों पर कुछ पक्षी आकर बैठे। उस समय थोड़ी हवा भी चल रही थी और पक्षियों के बैठने से तारें थोड़ा झुक गईं और नीचे की तार से टकरा गईं। इससे तारों से अचानक चिंगारियां निकलीं और आकर सीधी गेहूं की खड़ी फसल पर गिरीं। देखते ही देखते गेहूं की सूखी खड़ी फसल जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि चल रही तेज हवाओं ने आग को आगे बढऩे में मदद की और कुछ ही पल में 20 कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाह हो गई। 
PunjabKesari

कुछ लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
गेहूं के खेत में आग लगते ही एक स्थानीय उद्योग के कर्मचारी व वार्ड पंच गुरदीप सिंह आग पर काबू पाने के लिए कूद गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे फैलने से रोका अन्यथा सैंकड़ों कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल के साथ कई रिहायशी मकान भी चपेट में आ सकते थे। 


बिजली की तारों में स्पेसर होते तो टल सकता था हादसा
ग्राम पंचायत उपप्रधान अनिल डढवाल ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में बिजली विभाग द्वारा अगर स्पेसर लगाए होते तो शायद तारें आपस में न टकरातीं और यह हादसा टल सकता था। उन्होंने इसे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि जिस प्रकार स्पेसर लगाने में बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इससे क्षेत्र के लोग मौत के साए में जीने को मजबूर हैं। समय रहते विभाग जहां जरूरत है वहां स्पेसर लगाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। 


आपदा के समय के साथी 100 नम्बर व 101 नम्बर हांफे 
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग की सेवाएं लेने के लिए 100 नम्बर व 101 नम्बर पर फोन मिलाए लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी जब यह नम्बर नहीं मिले तो अविनाश विद्रोही ने एस.पी. ऊना को फोन किया तो भाजपा नेत्री लक्ष्मी जरियाल ने अम्ब पुलिस थाना फोन कर मदद मांगी। हैरानी की बात यह थी कि गगरेट पुलिस थाना का नम्बर 240355 भी नहीं मिला। बाद में पता चला कि अब पुलिस थाना का नम्बर 240141 हो गया है। 


50 हजार रुपए का नुक्सान 
पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान के अनुसार आग लगने का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना पाया गया। इस अग्निकांड में करीब 50 हजार रुपए का नुक्सान आंका गया है। पुलिस ने रपट दर्ज कर ली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!