लाखों की लागत से बना पुल उद्घाटन को तरसा, लोग परेशान

Edited By Ekta, Updated: 22 Jun, 2018 04:52 PM

cost of lakh from bridge to inaugurate longing

सिरमौर जिला राजगढ़ उपमंडल के तहत यशवंत नगर में 2 करोड़ 40 लाख रुपयों की लागत से बना पुल करीब तीन महीने पहले बन कर तैयार भी हो चुका है। मगर यह बात समझ से परे है कि इस पुल का लोकार्पण विभाग क्यों नहीं करवा रहा है। बता दें कि पुराना पुल बहुत सालों पहले...

राजगढ़ (सिरमौर): सिरमौर जिला राजगढ़ उपमंडल के तहत यशवंत नगर में 2 करोड़ 40 लाख रुपयों की लागत से बना पुल करीब तीन महीने पहले बन कर तैयार भी हो चुका है। मगर यह बात समझ से परे है कि इस पुल का लोकार्पण विभाग क्यों नहीं करवा रहा है। बता दें कि पुराना पुल बहुत सालों पहले बना हुआ है, जोकि इस समय काल बना हुआ है। पुराना पुल कभी भी टूट सकता है और विभाग भी शायद किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है। वाहनों में सवार लोग हर दिन हथेली पर अपनी जान रखकर इस पुराने पुल से गुजरते रहते है। 


विभागीय आधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। हालांकि सभी विभागों के आधिकारियों का इसी पुल से आना-जाना लगा रहता है। गिरिपुल में बने पुल पर सियासत तो खूब हुई, लेकिन आज तक बदहाली की सूरत नहीं बदली और पुराने पुल पर काल नाचता दिखाई देता है। बीजेपी सरकार को पच्छाद में इस बार सता चाहिए थी तो इस पुल को लेकर खूब सत्याग्रह हुआ, लेकिन अब सता के नशे में मौत की आहट भी सुनाई नहीं दे रही है। गिरिपुल में पुराना पुल रोज जिंदगी का इम्तिहान लेता है, जो वाहन चालक इसे आर पार कर लेते है तो बड़ी चेन की सांस लेते हैं। साथ ही खुद को अच्छी किस्मत वाला समझते हैं। 


मीडिया द्वारा जब इस पुराने पुल का मुआयना किया गया तो सच में जान अटक गई। पुल में कही दरारें आई हैं तो साथ लगी हुई पाइपों की बनी रेलिंग टूट चुकी है। यह पुल लाखों लोगों की लाइफ लाइन है, क्योंकि इस पुल से सोलन, राजगढ़, बडू साहिब, हरिपुधार, नौहराधार, नेरवा ,चोपाल, सेंज, शिमला, ठियोग, हाटकोटि, जुब्बल, कोटखाई जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर आना-जाना लगा रहता है। इस पूरे क्षेत्र में किसानों-बागवानों की नगदी फसलों को दूर की मंडियों तक पहुंचाया जाता है। इस पुराने पुल की हालत प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। 


2017 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उस वक्त पच्छाद से भाजपा के विधायक थे, लेकिन 2018 में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पच्छाद में इस बार जनता ने भाजपा के ही विधायक को चुन कर भेजा है। मगर छः महीने से अधिक समय सरकार को बने हो चुका है। लोगों का कहना है कि जब पुल बनकर तैयार हो चुका है तो नए पुल का क्यों लोकापर्ण नहीं किया जा रहा है। इस बारे जब विभाग के अधिशासी अभियंता विजय जोशी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुल बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। 
 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!