हिमाचल में खात्मे की तरफ कोरोना, जानिए कितने फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

Edited By Vijay, Updated: 27 Jan, 2021 03:46 PM

corona towards end in himachal

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी आया था जब कोरोना मरीजों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह ही नहीं बची थी लेकिन अब अस्पतालों में 50 से 60 कोरोना संक्रमित मरीज ही बचे हैं।

शिमला (याेगराज): हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी आया था जब कोरोना मरीजों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह ही नहीं बची थी लेकिन अब अस्पतालों में 50 से 60 कोरोना संक्रमित मरीज ही बचे हैं। प्रदेश में कोरोना खात्मे की ओर बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 से कम पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 12 नए मामले सामने आए हैं जबकि किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 0.63 प्रतिशत रह गया है।

पिछले दिन प्रदेश में सिर्फ 12 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और रिकवरी रेट 98 फीसदी पहुंच गया है जो आज तक का सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि भले की कारोना को लेकर हिमाचल के लिए ये अच्छी ख़बर है फिर भी ढिलाई नहीं बरतनी है क्योंकि कई देशों में स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा हालात बिगड़े हैं। इसलिए अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि कोरोना का जड़ से खात्मा हो सके।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!