45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की हो कोरोना जांच : एसडीएम

Edited By prashant sharma, Updated: 17 Apr, 2021 05:37 PM

corona examination of all persons above 45 years of age sdm

शनिवार को बचत भवन डलहौजी में एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल डलहौजी के तहत आने वाली पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

डलहौजी (शमशेर महाजन) : शनिवार को बचत भवन डलहौजी में एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल डलहौजी  के तहत आने वाली पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम जगन ठाकुर ने प्रतिनिधियों से पंचायतों में सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जा रही एसओपी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पंचायत क्षेत्रों में 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने सहित कोरोना जांच करवाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सामाजिक कार्यक्रम आयोजन के लिए अनुमति लें। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के मामले चिंता का विषय है लिहाजा संक्रमण से बचने के लिए पूर्व की भांति जनप्रतिनिधियों का अहम किरदार निभाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं तो सेवा नहीं का संदेश कोरोना मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करेगा। इस मौके पर तहसीलदार राजेश जरयाल, नायब तहसीलदार अजय सिंह सहित डलहौजी की विभिन्न पंचायतों प्रधान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा डलहौजी के तहत सभी बैंक प्रबन्धन के साथ बैठक कर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!