सुजानपुर में मनाया Army Day, कांग्रेस MLA ने सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित (Video)

Edited By Simpy Khanna, Updated: 15 Jan, 2020 05:58 PM

पूर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था के सौजन्य से सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में  सेना दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा व पूर्व सैनिक लीग के...

सुजानपुर : पूर्व सैनिक लीग व सर्वकल्याणकारी संस्था के सौजन्य से सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में  सेना दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा व पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाई में देश की सुरक्षा करते हुए अदम्य शौर्य दिखाने वाले करीब 1300 जांबाज सूरमाओं व वीर नारियों को सम्मानित किया गया। 
PunjabKesari

इस अवसर पर मिस इंडिया इंटरनैशनल का खिताब जीतने वाली हिमाचली बेटी व सुजानपुर विस क्षेत्र से संबंधित श्रेया ठाकुर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खराब मौसम व धुंध के बावजूद पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का समारोह में पूरे उत्साह के साथ उपस्थित होना देखते ही बन रहा था तथा इतनी संख्या में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का संस्था का यह तीसरा अवसर है।इससे पहले भी संस्था की ओर से ही वर्ष 2002 में कारगिल युद्ध में शहादत का जाम पीने वाले जवानों के परिवारों को भी सम्मानित किया जा चुका है जबकि वर्ष 2010 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 2360 सेवारत सैनिक परिवारों व वर्ष 2011 में सुजानपुर विस क्षेत्र के साढ़े 3 हजार पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जा चुका है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि तीनों सशस्त्र सेनाओं पर हमेशा नाज रहेगा, जिन्होंने विकट परिस्थितियों में  भी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलाम होने से बचाया। वर्ष 1962, 1965 व 1971 की लड़ाइयों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय देश के पास उतने संसाधन व मारक क्षमता के हथियार भी नहीं थे तथा आजादी के बाद देश विकास की दहलीज धीरे-धीरे लांघ रहा था।फिर भी तीनों बार थोपे गए युद्धों मेंवीर जवानों ने अपने चट्टान से मजबूत हौंसले व जज्बे से दुश्मनों को पीठ दिखाकर भागने पर मजबूर किया। मुख्यातिथि ने पूर्व सैनिकों, वीरनारियों व उनके परिजनों का समारोह में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन युद्ध वीरों का पूरा देश हमेशा कर्जदार रहेगा तथा विकट परिस्थितियों में देश की हिफाजत करने वाले इन जांबाज सूरमाओं को बार-बार सलाम है।
PunjabKesari

पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बुलाई गई मिस इंडिया इंटरनैशनल श्रेया ठाकुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस बेटी ने जतला दिया है कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सब कुछ मुमकिन है।उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि अपने बच्चों पर फैसले थोपकर उन्हें हतोत्साहित न करें, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर राजेंद्र राणा ने पूर्व सैनिकों की मांग पर पूर्व सैनिक विश्राम गृह के साथ कैंटीन निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों  ब्रिगेडियर संदीप सत्संगी, कर्नल कुलदीप डोगरा, कर्नल आर सी गुप्ता, कर्नल पंजाब सिंह, कर्नल जयचंद, कर्नल जी एस सेठी, कर्नल पी बक्शी, कर्नल जे के चौहान, सेना मैडल ज्योति प्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।
PunjabKesari

नफरत के बीज बोने वालों के खिलाफ करें बुद्धि शस्त्र का प्रयोग : अभिषेक राणा

सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि आजादी के बाद बहुत कम समय में देश ने 3 लड़ाइयां लड़ी। कठिन दौर था लेकिन पूरा शौर्य दिखाते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए जिसके लिए हमेशा इन शूरवीरों पर नाज रहेगा। पूर्व सैनिक इसलिए भी विशेष सम्मान के हकदार होते हैं क्योंकि वे दुश्मनो के साथ मौसम से भी लड़ते हैं तथा देश की एकता व अखंडता पर आंच आने नहीं देते हैं।उन्होंने कहा कि अब वक्त देश की उन अंदरूनी ताकतों से सावधानी बरतने का है, जोकि देश का माहौल खराब कर एकता व अखंडता पर हमला बोल रहे हैं।इसके लिए सदबुद्धि शस्त्र का इस्तेमाल करते हुए सब्र रखना होगा तथा सोशल मीडिया पर नफरत के बीज बोने वालों से बचना होगा।
PunjabKesari

राजेंद्र राणा जैसे नेता हों, तो फिर डरने की जरूरत नहीं : श्रेया

समारोह में मिस इंडिया इंटरनैशनल श्रेया ठाकुर ने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा के बारे में जितना सुना था, उससे अधिक समाजसेवी पाया है।सुजानपुर के लोगों के पास समाजसेवा से ओतप्रोत ऐसे जननायक हैं तो फिर जनता को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!